23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में जांची गयी आंसर कॉपी की फिर होगी जांच

आसनसोल : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) के आंसर कॉपी की सही से जांच हुई या नहीं, कहीं एग्जामिनर ने आंसर कॉपी की जांच में कोई लाुपरवाही तो नहीं बरती, पार्किंग स्कीम को सी से फॉलो किया गया है या नहीं, अब इन तमाम चीजों की जांच सीबीएसइ करवाने जा रहा है. इस वर्ष […]

आसनसोल : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) के आंसर कॉपी की सही से जांच हुई या नहीं, कहीं एग्जामिनर ने आंसर कॉपी की जांच में कोई लाुपरवाही तो नहीं बरती, पार्किंग स्कीम को सी से फॉलो किया गया है या नहीं, अब इन तमाम चीजों की जांच सीबीएसइ करवाने जा रहा है. इस वर्ष ली गयी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में तमाम विषयों की कॉपियों की रेंडम जांच करवाने का फैसला सीबीएसइ ने लिया है.
इस रेंडम जांच में यह देखा जायेगा कि मूल्यांकन प्रक्रिया में किसी तरह की गलती तो एग्जामिनर ने नहीं की है. सीबीएसइ पहली बार आंसर कॉपी की रेंडम जांच करवा रहा है. इविडेंस ऑफ असेसमेंट के तहत आंसर कॉपी की जांच सीबीएसइ करायेगा.
गठित की गयी इसके लिए टीम
बोर्ड की ओर से आंसर कॉपी की जांच के लिए एक टीम बनायी गयी है. इस टीम में सब्जेक्ट एक्सपर्ट के साथ सीबीएसइ दिल्ली से मार्किंग स्कीम एक्सपर्ट को रखा गया है. जिस स्कूल में जिस विषय की आंसर कॉपी की रेंडम जांच के लिए टीम जायेगी, इस स्कूल के किसी भी एक्जामिनर को उसमें शआमिल नहीं किया जायेगा. इसके अलावा जिस स्कूल में जिस विषय का मूल्यांकन हुआ है, वहां पर उसी विषय के तीन अलग-अलग एक्सपर्ट को ऱखा गया है.
अक्तूबर सेकेंड वीक से होगी जांच
आंसर कॉपी की रेंडम जांच अक्तूबर के सेकेंड वीक से शुरू होगी. जांच टीम की ओर से सभी सस्कूलों की लिस्ट तैयार कर ली गयी है. जिन स्कूलों में जिस विषय की आंसर कॉपी का मूल्यांकन हुआ है, उसी के आधार पर यह रेंडम जांच करायी जायेगी.
सब्जेक्ट वाइज होगा यह मूल्यांकन
ग्रेडिंग सिस्टम होने के बाद सीबीएसइ ने बोर्ड परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया को चेंज कर दिया है. बोर्ड परीक्षा होने के बाद हर विषय के मूल्यांकन कार्य के लिए स्कूल को फिक्स किया जाता है.
एक विषय के आंसर कॉपी की जांच एक ही स्कूल में की जाती है. दूसरे स्कूल के सब्जेक्ट एग्जामिनर भी उसी स्कूल से आते हैं. मूल्यांकन के बाद आंसर कॉपी को उसी स्कूल में रखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें