Advertisement
बरसात में तप रहा उत्तर बंगाल
दक्षिण बंगाल में होगी भारी बारिश जलपाईगुड़ी : पिछले कुछ दिनों से उत्तर बंगाल भीषण गरमी में जल रहा है. तपती-चुभती-जलती गरमी से उत्तरबंगाल के लोगों का जीना दुभर हो गया है. कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में शनिवार से हो रही गलातार बारिश हो रही है वही, उत्तर बंगाल में बूंदाबांदी भी नहीं हो रही […]
दक्षिण बंगाल में होगी भारी बारिश
जलपाईगुड़ी : पिछले कुछ दिनों से उत्तर बंगाल भीषण गरमी में जल रहा है. तपती-चुभती-जलती गरमी से उत्तरबंगाल के लोगों का जीना दुभर हो गया है. कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में शनिवार से हो रही गलातार बारिश हो रही है वही, उत्तर बंगाल में बूंदाबांदी भी नहीं हो रही है.
पूरे उत्तर बंगाल में लगातार तीसरे दिन हालत जस की तस है.तापमान बढ़ने के साथ-साथ मौसम में उष्णता भी काफी अधिक है. इसी वजह से इतनी अधिक गरमी लग रही है. गरमी की वजह से लू जैसा आलम है. गरम तेज हवाओं के कारण घर से बाहर निकल पाना मुश्किल हो रहा है.भारी गरमी की वजह से काफी लोग अपने-अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. बारिश नहीं होने की वजह से भी स्थिति खराब हुई है. पिछले कई दिनों से इस इलाके में बारिश का नामोनिशान नहीं है.
मौसम विभाग ने बताया है कि इस महीने बारिश होने के कोई आसार नहीं है. वहीं कोलकाता मौसम विभाग के अनुसार, 31 जुलाई के बाद कोलाकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में सामान्य से लेकर भारी बारिश होने का अनुमान है, लेकिन उत्तर बंगाल के जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं जतायी गयी.
आज जलपाईगुड़ी जिले का सर्वोच्च तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं कूचबिहार जिले में सर्वोच्च तापमान 35 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा. दाजिर्लिं पर्वतीय क्षेत्र में सर्वोच्च तापमान 20 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में गंभीर निमA दबाव तैयार नहीं होने के कारण उत्तर बंगाल में बारिश नहीं हो रही है.
31 जुलाई तक उत्तर बंगाल के मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार व अलीपुरद्वार में सर्वोच्च तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 21 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच उतार-चढ़ाव करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement