23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 मामलों की सुनवाई, दो का निष्पादन

महिला आयोग ने गिरिडीह परिसदन में लगायी खुली अदालत,घरेलू हिंसा के मामले छाये रहे महिला आयोग के पास गिरिडीह जिले के 32 मामले थे दोनों पक्षों की अनुपस्थिति के कारण कई मामले लंबित गिरिडीह : राज्य महिला आयोग ने गिरिडीह परिसदन में खुली अदालत लगाकर 25 मामलों में सुनवाई की. दो मामलों का निष्पादन कर […]

महिला आयोग ने गिरिडीह परिसदन में लगायी खुली अदालत,घरेलू हिंसा के मामले छाये रहे
महिला आयोग के पास गिरिडीह जिले के 32 मामले थे
दोनों पक्षों की अनुपस्थिति के कारण कई मामले लंबित
गिरिडीह : राज्य महिला आयोग ने गिरिडीह परिसदन में खुली अदालत लगाकर 25 मामलों में सुनवाई की. दो मामलों का निष्पादन कर दिया गया है. यह जानकारी महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने दी.
बताया कि गिरिडीह जिले के 32 मामले उनके पास थे. 23 मामले पुराने थे और 9 मामले मंगलवार को रजिस्टर्ड किये गये. इन मामलों में से 25 मामलों पर सुनवाई हुई. कई मामलों में वादी आये तो प्रतिवादी नहीं और कई में प्रतिवादी पहुंचे तो वादी नहीं.
दोनों पक्षों के उपस्थित नहीं होने के कारण इनमें से कई मामले लंबित रह गये हैं, जबकि कई मामले न्यायालय में चले जाने के कारण उसपर सुनवाई नहीं की जा सकी. श्रीमती माजी ने बताया कि मंगलवार की अदालत में दो मामलों का निष्पादन समझौता के आधार पर किया जा चुका है.
दोनों मामले घरेलू हिंसा से संबंधित थे. अन्य जिन मामलों में सुनवाई हुई है, उनमें से कई मामलों में आरोपों की जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि कई मामलों में पुलिस विभाग को जांच के लिए लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें