Advertisement
85 फीसदी से अधिक सफलता
दुर्गापुर के तीन हिंदी माध्यम स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन बेनाचिटी नेताजी हिंदी हाई स्कूल में लाडली रही प्रथम दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के तीन उच्च माध्यमिक हिंदी स्कूलों का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा. बेनाचिटी भारती हिंदी स्कूल का परिणाम काफी बेहतर रहा. कला व वाणिज्य विभाग से 304 विद्यार्थियों ने परीक्षा […]
दुर्गापुर के तीन हिंदी माध्यम स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन
बेनाचिटी नेताजी हिंदी हाई स्कूल में लाडली रही प्रथम
दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के तीन उच्च माध्यमिक हिंदी स्कूलों का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा. बेनाचिटी भारती हिंदी स्कूल का परिणाम काफी बेहतर रहा. कला व वाणिज्य विभाग से 304 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.
इनमें से 263 को सफलता मिली है. 70 प्रथम हुए जिसमें से वाणिज्य विभाग में 50 और कला विभाग में 20 विद्यार्थी शामिल थे. सरिता यादव 436 अंक प्राप्त कर प्रथम, नेहा कुमारी गुप्ता 428 अंक लेकर दूसरे स्थान पर एवं राजा साहा 408 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. स्कूल के प्रधानाध्यापक धर्मेद्र यादव ने कहा कि दुर्गापुर के हिंदी स्कूलों में इस स्कूल का परिणाम काफी बेहतर रहा. बहुत जल्द यहां साइंस की पढ़ाई शुरु होगी.
बेनाचिटी नेताजी हिंदी हाई स्कूल का परीक्षाफल 80.15 प्रतिशत रहा. कला और वाणिज्य संकाय के कुल 305 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. 244 पास हुये. 51 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी पाया जिसमें लाडली सिंह 411 अंक के साथ प्रथम, काजल कुमारी 398 अंक के साथ दूसरे एवं सुमन कुमार शर्मा 394 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा. स्कूल के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सुमन ने कहा कि स्कूल का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में काफी बेहतर रहा.
नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल का परीक्षाफल 70.27 प्रतिशत रहा. साइंस और वाणिज्य विभाग को मिलाकर 259 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 182 पास हुये हैं. काजल मोदी 426 अंक लेकर प्रथम, पूनम गोस्वामी 417 अंक के साथ द्वितीय एवं अमित केशरी 409 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ कलिमूल हक ने कहा कि स्कूल का परिणाम बेहतर रहा.
ए-जॉन ब्वाएज मल्टी परपज स्कूल में साइंस स्ट्रीम में रिजल्ट सौ फिसदी रहा, कॉमर्स में 99 फीसदी रहा. साइंस में पार्थ माझी 430 (86 प्रतिशत) अंक के साथ प्रथम, अभिजीत मजूमदार 428 ( 85.6 प्रतिशत) के साथ दुसरे एवं अनिक हाजरा 418 (83.6 प्रतिशत) के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
कॉमर्स में कुल 19 छात्रों ने परीक्षा दी. इनमें से 18 उत्तीर्ण हुये. रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा. अभय कुमार शर्मा 417 अंक के साथ प्रथम, दीपू कुमार राम 357 अंक के साथ दूसरे एवं रुद्र प्रताप मुखर्जी 344 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
जयदेव ब्वाएज हाई स्कूल से 13 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें से केवल दो बच्चे पास हुए. स्कूल की प्रधानाचार्य नपुर मुखर्जी ने बच्चों को सही ढंग से पढ़ाई करने की सलाह दी. जयदेव रोड गल्र्स हाई स्कूल में कुल 26 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 22 पास हुये. मंजू यादव 408 अंक के साथ प्रथम, रानी चौधरी 333 अंक लेकर दुसरे एवं तीसरे स्थान पर आकंक्षा राय सिंह 324 अंक के साथ रही.
अकबर रोड डीएसपीहाई स्कूल का रिजल्ट सौ फिसदी रहा. कुल 11 छात्रों ने परीक्ष दी जिसमें सभी पास किये. कोयल दत्ता 356 अंक के साथ प्रथम, दिव्या केश 303 अंक के साथ दुसरे स्थान पर रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement