28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नपा चुनाव में ममता की जीत भभकते दीये का अंतिम प्रकाश : शाहनवाज

आसनसोल : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा पूर्व सांसद शहनवाज हुसैन ने कहा कि पश्चिम बंगाल के शहरी निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रिमो ममता बनर्जी ने सरकारी मशीनरी का जम कर दुरुपयोग किया तथा उनकी यह जीत बुझनेवाले दीपक का भभकने जैसा है. वे आसनसोल में बुधवार को मीडिया से बात कह […]

आसनसोल : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा पूर्व सांसद शहनवाज हुसैन ने कहा कि पश्चिम बंगाल के शहरी निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रिमो ममता बनर्जी ने सरकारी मशीनरी का जम कर दुरुपयोग किया तथा उनकी यह जीत बुझनेवाले दीपक का भभकने जैसा है. वे आसनसोल में बुधवार को मीडिया से बात कह रहे थे. वे निजी दौरे पर कोयलांचल में आये हुये थे. बातचीत के समय भाजपा के आसनसोल जिला अध्यक्ष निर्मल कर्मकार तथा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एसएन लांबा आदि उपस्थित थे.
श्री हुसैन ने कहा कि ममता दीदी ने इन चुनावों में जीतने के लिये हर प्रकार का हथकंडा अपनाया. चुनाव में आतंक और धांधली के सारे रिकार्ड तोड़ दिये. राज्य चुनाव आयोग से लेकर पुलिस वाहिनी व अपराधियों का खुल कर उपयोग किया. चुनावी धांधली और बूथ कब्जा में उन्होंने बिहार और उत्तर प्रदेश को भी पीछे छोड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में साजिश के तहत विरोधियों पर हमला किया गया. भाजपा से मिल रही मुख्य चुनौती को देखते हुये उन्हीं स्थानों में अधिक आतंक फैलाया गया, जहां पार्टी का जनाधार सबसे अधिक था.
उन्होंने दावा किया कि इसके बाद भी राज्य के 38 नगर निगम व नगरपालिका में पार्टी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि चुनाव में एकमात्र भाजपा ही ऐसी पार्टी रही है, जिसने बेहतर चुनावी प्रदर्शन किया है तथआ अपने प्रभाव का विस्तार किया है.
उन्होंने राज्य में मुख्य विपक्ष होने के पार्टी के दावे को पूरी तरह से सही बताया . उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी के दो सांसद और एक विधायक है. इसके बाद भी मुख्य विरोधी की भूमिका में पार्टी ही है. जहांतक माकपा व वाममोर्चा तो खंडहर बन चुका है.
यह कभी भी ढह सकता है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में कांग्रेस का अस्तित्व संकट में है.
ऐसे में वर्ष 2016 के राज्य विधानसभा चुनाव में लोगों का एक मात्र भरोसा भाजपा पर ही है. ममता दीदी यह आखिरी लड़ाई लड़ रही है. दीया बुझने से पहले आखिरी बार भभकता है. वह भभकना निकाय चुनाव में हो चुका. उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2016 में होनेवाले राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की ही सरकार बनेगी. भाजपा राज्य की नयी उम्मीद है.
आसनसोल में विकास से जुड़े सवालों के मुद्दे पर उन्होंने राज्य सरकार की जिम्मेवारी बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कम समय में काफी उल्लेखनीय कार्य किया है. शीघ्र ही इसके सार्थक परिणाम सामने आने लगेंगे.
उन्होंने कहा कि विदेश के मोर्चे पर बेहतर साख बनी है. नेपाल के भूकंप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले व सार्थक पहल की है. पूरे विश्व में इसकी प्रशंसा हो रही है. उन्होंने कहा कि रुपनारायणपुर में स्थित हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड की बंदी तथा उसके बारे में स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री बाबूल सुप्रियो के निर्देश पर होली दीवाली मनाने की जानकारी उन्हें नहीं है. इस मामले में जानकारी लेने के बाद ही वे कोई टिप्पणी कर पायेंगे.
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में मुसलिम सबसे ज्यादा सुरक्षित है. भाजपा पर सांप्रदायिकता की मूहर लगाकर राजनीतिक तक सिर्फ अपना उल्लू सीधा कर रहे थे. उन्होंने घर वापसी जैसे सवालों कोदरकिनार करते हुये कहा कि इन मुद्दों पर पार्टी का स्टैंड पहले ही साफ हो चुका है. पहली बार देश को योग्य प्रधानमंत्री मिले हैं.
इनके नेतृत्व में देश न सिर्फ विकास करेगा बल्कि पूरे विश्व में अपना खोया सम्मान भी हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम चुनाव में भाजपा द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें