22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनुअल फी में भारी बढ़ोतरी

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम प्रशासन ने निगम क्षेत्र में स्थापित व्यावसायिक संस्थानों के वार्षिक शुल्क में वृद्धि कर दी है. सोमवार को निगम प्रशासक तापस बनर्जी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित व्यवसायिक संस्थानों के वार्षिक शुल्क में मामूली वृद्धि की गयी है. कपड़ा की बड़ी दुकान […]

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम प्रशासन ने निगम क्षेत्र में स्थापित व्यावसायिक संस्थानों के वार्षिक शुल्क में वृद्धि कर दी है. सोमवार को निगम प्रशासक तापस बनर्जी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित व्यवसायिक संस्थानों के वार्षिक शुल्क में मामूली वृद्धि की गयी है.
कपड़ा की बड़ी दुकान का वार्षिक शुल्क 450 रुपये से बढ़ा कर 1,200 रुपये कर दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्र की कपड़ा दुकानों का शुल्क 250 रुपये से बढ़ा कर 300 रुपये किया गया है.
कोल डिपो का शुल्क 6,500 रुपये से बढ़ा कर 8,500 रुपये, कोयला आपूर्ति शुल्क 4,000 रुपये से बढ़ा कर 6,500 रुपये, कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुल्क 500 रुपये से 750 रुपये, कम्प्यूटर ट्रेनिंग एडुकेशन (छोटा) 300 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये, कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट (बड़ा) 300 रुपये से बढ़ा कर 2,500 रुपये,
इंटरनेट कैफे का 500 रुपये से 1,000 रुपये, साइबर कैफे का 500 रुपये से बढ़ा कर 1,500 रुपये, साल में 50 लाख से अधिक का कारोबार करने वाले कंट्रेक्टर का शुल्क 2,500 रुपये से बढ़ा कर 5,000 रुपये, कुकिंग गैस स्टोर का 6,500 रुपये से बढ़ा कर 10,000 रुपये, डेयरी फार्म का 900 रुपये से बढ़ा कर 1,500 रुपये, दवा दुकान (थोक) 500 रुपये से बढ़ा कर 1,000 रुपये, खुदरा दुकान का 500 रुपये से 750 रुपये, छोटी दवा दुकान 300 रुपये से बढ़ा कर 400 रुपये, देशी शराब निर्माण का 6,500 रुपये से बढ़ा कर 20,000 रुपये, विदेशी शराब का 6,500 रुपये से बढ़ा कर 10,000 रुपये, बार का 6,500 रुपये से बढ़ा कर 12,000 रुपये, प्राइवेट कॉलेज का 2,500 रुपये से बढ़ा कर 15,000 रुपये किया गया है. इसके साथ ही अन्य उत्पाद व व्यवसाय के शुल्क में भी वृद्धि की गयी है.
निगम प्रशासक तापस को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल. पेयजल, नाली की सफाई आदि विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को वार्ड नंबर 20 अंतर्गत विजय नगर के नागरिकों ने आसनसोल नगर निगम के प्रशासक तापस बनर्जी से मिल कर ज्ञापन सौंपा. शांति देवी, रिंकी शर्मा, फूलन सिंह, सुलतानिया देवी, राजा शर्मा आदि ने नेतृत्व किया.
महिलाओं ने बताया कि गरमी शुरू होते ही पेयजल की किल्लत होने लगी है. स्ट्रीट लाइट खराब हो जाने के कारण शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. नाली है, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने से नाली का पानी सड़क पर बहता है. बारिश होने से परेशानी काफी बढ़ जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें