22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ले उड़ा 50 हजार रखा बैग

बर्नपुर : इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) के रौलिंग मिल के कर्मचारी तथा बांसपीचल (मधुकुंडा) गांव के निवासी कालीपद मुरले के 50 हजार रुपये रखे बैग को एक उच्चका मंगलवार को दिनदहाड़े बर्नपुर स्टेशन रोड बाजार से ले उड़ा. काफी प्रयास के बाद भी उसे दबोचा नहीं जा सका. उन्होंने इसकी शिकायत हीरापुर थाना पुलिस से […]

बर्नपुर : इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) के रौलिंग मिल के कर्मचारी तथा बांसपीचल (मधुकुंडा) गांव के निवासी कालीपद मुरले के 50 हजार रुपये रखे बैग को एक उच्चका मंगलवार को दिनदहाड़े बर्नपुर स्टेशन रोड बाजार से ले उड़ा. काफी प्रयास के बाद भी उसे दबोचा नहीं जा सका. उन्होंने इसकी शिकायत हीरापुर थाना पुलिस से की. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षम किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
श्री मुरले ने कहा कि उन्होंने अपने गांव में आवास बनाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की शाखा के कार्यालय से मंगलवार को पचास हजार रुपये निकाले. उक्त राशि को उन्होंने एक बैग में रखा. इसके बाद निश्ंिचत होकर खाना खाने बर्नपुर स्टेशन रोड बाजार स्थित एक होटल में आये.
बैग को टेबल पर रख कर उन्होंने हाथ धोना शुरू किया. इसी बीच एक युवक अचानक होटल में घुसा और पलक झपकते ही उनका बैग लेकर रफू चक्कर हो गया. यह देख कर उन्होंने शोर मचाया तथा उक्त युवक के पीछे दौड़े भी. लेकिन वह युवक गायब हो गया. काफी तलाशने के बाद भी जब उक्त युवक का सुराग नहीं मिला तो उन्होंने हीरापुर थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस अधिकारी श्री मुरले के साथ होटल पहुंचे तथा वहां मौजूद विभिन्न लोगों से पूछताछ की.
श्री मुरले ने कहा कि उन्होंने काफी मशक्कत के बाद यह राशि जमा की थी. परिजनों ने आवास बनाने के लिए इस राशि की निकासी के लिए दबाब बनाया था. उन्हें जरा भी आशंका नहीं थी कि अपराधी उनका रूपयों से भरा बैग लेकर भाग जायेंगे. उन्होंने कहा कि यदि इस तरह अपराधियों को खुली छूट मिलती रही तो आम आदमी का जीना दूभर हो जायेगा. वे बार-बार अपनी व्यथा मौजूद लोगों को सुना रहे थे.
दुकानदारों ने बताया कि अपराधी संभवत: बैंक कार्यालय से ही उनके पीछे लगे हुये थे. बाजार में बाइक लेकर जाना संकट का कारण बन सकता है, इस कारण अपराधी अकेले ही उनके पीछे होटल में घुसा. मौका पाते ही वह रुपयों से भरा बैग लेकर बाजार से निकला और बाजार के बाहर खड़े अपने सहयोगी की बाइक पर सवार होकर भाग गया होगा. एक लंबे अंतराल के बाद संभवत: फिर से बाइक राइडरों ने अपनी सक्रियता शहर में बढ़ा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें