Advertisement
तृणमूल कर्मी की हत्या
केतुग्राम थाना के आमगोड़िया में अपराधियों का तांडव पानागढ़ : बर्दवान के केतुग्राम थाना अंतर्गत आमगोड़िया गांव में अपराधियों ने तृणमूल कार्यकर्ता संटू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया है. घटना से तृणमूलियों में आक्रोश है. तृणमूल ने घटना के पीछे माकपाइयों […]
केतुग्राम थाना के आमगोड़िया में अपराधियों का तांडव
पानागढ़ : बर्दवान के केतुग्राम थाना अंतर्गत आमगोड़िया गांव में अपराधियों ने तृणमूल कार्यकर्ता संटू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया है. घटना से तृणमूलियों में आक्रोश है. तृणमूल ने घटना के पीछे माकपाइयों का हाथ बताया है. केतुग्राम पुलिस एवं स्थानीय निवासियों ने बताया कि संटू को कुछ लोग घर से बुलाकर बाहर ले गये और कुछ दूरी पर ले जाकर उस पर फायरिंग शुरू कर दी.
वह वहीं गिर गया. ग्रामीणों के इकट्ठा होने से पहले ही अपराधी फरार हो गये. परिजन एवं ग्रामीण उसे स्थानीय अस्पताल ले गये लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भतीजे आलमगीर ने बताया कि चाचा की हत्या माकपा समर्थकों ने ही की है. तृणमूल नेता विपन चौधरी ने माकपाइयों के खिलाफ थाने में अभियोग दायर किया है. घटना को लेकर तृणमूल समर्थकों में आक्रोश है. पुलिस ने बताया कि अभियोग के आधार पर जांच की जा रही है. अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, स्थानीय माकपा नेता तमाल माझी ने कहा कि माकपा पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद है. यह हत्या तृणमूल के गोष्ठी द्वंद का नतीजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement