Advertisement
चार अपराधी रिमांड पर
बांकुड़ा : जिले में बढ़ रही बाइक चोरी को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बांकुड़ा जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की रात राज्य के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर बाइक […]
बांकुड़ा : जिले में बढ़ रही बाइक चोरी को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बांकुड़ा जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की रात राज्य के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर बाइक चोरी से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों के पास से पांच बाइक बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार बाइक चोरी के मामले में कृष्ण गोराई को पांडेश्वर से, आस्तिक घोष को उखड़ा से, विकास दत्ता को दुर्गापुर तथा संदीप मंडल को झारखंड से लगे खिराइशोल से गिरफ्तार किया गया. चारों आरोपियों को गुरुवार को बांकुड़ा जिला अदालत में पेश किया गया. आरोपियों से और अधिक जानकारी व पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा रिमांड की मांग की गयी. कोर्ट ने चारों आरोपियों को चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
जिला पुलिस अधीक्षक नीलकंठ सुधीर कुमार ने बताया कि अंतरराज्यीय बाइक चोरों के गिरोह का खुलासा हुआ है, जिसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, इनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद किये गये हैं. एसपी श्री कुमार ने यह भी बताया कि बांकुड़ा जिले में बाइक चोरी की वारदात बढ़ गयी थी. जिसे लेकर बाइक चोरों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था. आरोपियों के पास से बांकुड़ा से चोरी हुयी बाइक भी बरामद हुई है. गिरोह द्वारा विभिन्न राज्यों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. विशेषकर बंगाल, झारखंड एवं बिहार की सीमांचल में. गिरोह द्वारा नंबर प्लेट बदल दिया जाता था. आरोपियों को चार दिनों के रिमांड पर लिया गया है. पूछताछ में और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है.
अवैध खदानों की डोजरिंग
जामुड़िया. सातग्राम श्मशान क्षेत्र के बेनाली इलाके में डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध खदानों की डोजरिंग की जा रही है. सहयोग कर रही पुलिस का कहना है कि अभियान जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement