Advertisement
सीबीएसइ: प्रश्न पत्र से हैं नाखुश, तो करें बोर्ड से शिकायत
आसनसोल : सीबीएसइ की 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा में कठिन प्रश्न या प्रश्न पत्र संबंधी कोई शिकायत होने पर बोर्ड से शिकायत की जा सकती है. यदि किसी पेपर में पूछे गये सवाल पाठ्यक्रम से बाहर आते हैं, प्रश्नों को हल करने में निर्धारित से ज्यादा समय लगे या फिर किसी प्रकार की तकनीकी […]
आसनसोल : सीबीएसइ की 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा में कठिन प्रश्न या प्रश्न पत्र संबंधी कोई शिकायत होने पर बोर्ड से शिकायत की जा सकती है. यदि किसी पेपर में पूछे गये सवाल पाठ्यक्रम से बाहर आते हैं, प्रश्नों को हल करने में निर्धारित से ज्यादा समय लगे या फिर किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी हो, तो शिकायत कर सकते हैं. गणित के कठिन प्रश्न पत्र के बारे में को-ऑर्डिनेटर भी बोर्ड को शिकायत करेंगे.
मालूम हो कि 12वीं कक्षा में बुधवार को गणित के पेपर ने छात्रों को रुला दिया था. छात्रों के अनुसार प्रश्न इतने कठिन थे, जैसे कि आइआइटी के प्रश्न हों. यह मुद्दा लोकसभा में भी उठा था, जिसके बाद बोर्ड इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रहा है. बोर्ड ऐसी शिकायतों को मार्किग स्कीम तय करने वाली समीक्षा कमेटी को भेजेगा और फिर छात्र हित में निर्णय लिया जायेगा. मार्किग स्कीम कमेटी में देश भर से चुने गये 20 सदस्य होते हैं.
महत्वपूर्ण यह है कि देश भर से आनेवाली शिकायतों के आधार पर ही कमेटी मार्किग स्कीम तैयार करती है, जिसमें हर साल बदलाव होता है. को-ऑर्डिनेटरों के अनुसार परीक्षा के बाद संयुक्त रिपोर्ट तैयार की जाती है, जिसमें विषयानुसार समीक्षा भेजी जाती है. गणित के पत्र के संबंध में भी शिक्षकों की राय लेकर रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जायेगी. वेबसाइट पर शिकायत आवेदन का फॉर्मेट भी आ चुका है. छात्र व अभिभावक भी शिकायत कर सकते हैं.
परीक्षा के आठ दिन के अंदर करें आवेदन
प्रश्न पत्र से नाखुश परीक्षार्थी अपनी शिकायत लिखित तौर पर स्कूल के माध्यम से या फिर सीधे सीबीएसइ के क्षेत्रीय कार्यालय को भेज सकते हैं. बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीबीएसइडॉटएनआइसीडॉटइन पर फॉर्मेट उपलब्ध है. परीक्षा होने की तारीख से आठ दिन के भीतर शिकायत व सुझाव भेजा जा सकता है. शिकायत करने के लिए कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी. जैसे क्या तीन घंटे की परीक्षा के मुताबिक ज्यादा सवाल पूछे गये हैं? या सवाल आउट ऑफ सिलेबस है? या फिर सवाल पूछे जाने की भाषा में, अनुवाद में या अन्य तकनीकी गड़बड़ी है. सीबीएसइ ने हाल ही में इस नियम में थोड़ा बदलाव किया है. पहले केवल स्कूल शिकायत करते थे, लेकिन अब छात्र व उनके अभिभावक भी शिकायत कर सकते हैं. हर पेपर की शिकायत अलग करनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement