19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइव स्टार रेटिंग के साथ ऑनलाइन में बिहार एक परिचय पुस्तक की मांग बढ़ी

राज्य लोकसेवा आयोग सहित सभी प्रतियोगिता मूलक परीक्षा के लिए पुस्तक काफी उपयोगी. आसनसोल : बर्दवान के पूर्व जिलाशासक सह राज्य स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त डॉ सौमित्र मोहन द्वारा लिखित पुस्तक "बिहार एक परिचय" के द्वितीय संस्करण की मांग ऑनलाइन पर लगातार बढ़ती जा रही है. ऑनलाइन कम्पनी फ्लिपकार्ड, आमेजॉन पर इसे फाइव स्टार […]

राज्य लोकसेवा आयोग सहित सभी प्रतियोगिता मूलक परीक्षा के लिए पुस्तक काफी उपयोगी.

आसनसोल : बर्दवान के पूर्व जिलाशासक सह राज्य स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त डॉ सौमित्र मोहन द्वारा लिखित पुस्तक "बिहार एक परिचय" के द्वितीय संस्करण की मांग ऑनलाइन पर लगातार बढ़ती जा रही है. ऑनलाइन कम्पनी फ्लिपकार्ड, आमेजॉन पर इसे फाइव स्टार की रेटिंग मिली है. अन्य पुस्तकों पर जहां भारी छूट मिल रही है. वही 295 रुपये की इस पुस्तक पर मात्र पांच प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

2018 में प्रकाशित इस पुस्तक को गैर हिंदीभाषियों में भी बढ़ती मांग को देखते हुए अंग्रेजी भाषा में भी इसका प्रकाशन किया गया. डॉ. मोहन ने कहा कि दोनों भाषाओं में इसकी बढ़ती मांग के कारण समसामयिकता बनाये रखने के लिए दोनों भाषाओं में ही इसका द्वितीय संस्करण प्रकाशित किया गया है.

40 हजार से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं. बिहार एक परिचय पुस्तक के द्वितीय संस्करण को राज्य लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के अद्धतन पाठ्यक्रम पर केंद्रित किया गया है. राज्य की अन्य प्रतियोगिता मूलक परीक्षाओं के लिए भी यह पुस्तक काफी उपयोगी साबित हो रही है.

राज्य के नवीनतम बजट 2019-20 को इस पुस्तक की प्रस्तुति में प्रमुखता से रखा गया है. महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्नों की संग्रहिका तथा पिछले वर्ष के प्रश्नों को भी प्रमुखता से स्थान दिया गया है. सनद रहे कि वर्ष 2002 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी डॉ मोहन ने कुल ग्यारह पुस्तकों की रचना की है.

जिसमें रेजिम्स इन इंटरनेशनल रिलेशन्स, इंडिया अनलिज्ड प्रॉब्लम एंड प्रोस्पेक्ट, हाव टू विन योर वर्ल्ड, लाइफ लिंगुवा, इंडिया एंड द वर्ल्ड सम रिफ्लेक्शन, लर्निंग द ग्रामर ऑफ लाइफ, सेलेक्टेड कन्टेपोरारी असेस, बिहार एक परिचय (हिंदी और अंग्रेजी में), इंडियन पॉलिसी एंड डेवलपमेंट, विशिष्ट सामयिक निबंध पुस्तक का प्रकाशन हो चुका है. उनकी अगली पुस्तक व्हाई आर वे बोर्न का प्रकाशन जनवरी 2020 में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें