13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल को मिला मॉडल शहर का दर्जा

राज्य सरकार की इस मान्यता के बाद और उन्नत होंगी नागरिक परिसेवाएं सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट अधिनियम 2016 प्रभावी, घर-घर से कूड़ा होगा संग्रह निगम आयुक्त की अध्यक्षता में गठित होगा शिकायत सेल, निवारण होगा शीघ्र मेयर, निगम आयुक्त ने अधिकारियों, एमएमआईसी संग बैठक कर की समीक्षा आसनसोल : राज्य सरकार द्वारा आसनसोल को मॉडल सिटी […]

राज्य सरकार की इस मान्यता के बाद और उन्नत होंगी नागरिक परिसेवाएं

सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट अधिनियम 2016 प्रभावी, घर-घर से कूड़ा होगा संग्रह

निगम आयुक्त की अध्यक्षता में गठित होगा शिकायत सेल, निवारण होगा शीघ्र

मेयर, निगम आयुक्त ने अधिकारियों, एमएमआईसी संग बैठक कर की समीक्षा

आसनसोल : राज्य सरकार द्वारा आसनसोल को मॉडल सिटी का दर्जा दिये जाने के बाद आसनसोल के नागरिकों को मॉडल सिटी स्तर की परिसेवाएं मुहैया कराने एवं उसके अनुरूप नागरिक परिसेवाओं के विस्तार के मुद्दे पर नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी एवं निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी की अध्यक्षता में निगम अधिकारियों एवं मेयर परिषद सदस्यों कीबैठक हुई.

उपमेयर तबस्सुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशि रॉय, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा, पार्षद बाबन बनर्जी आदि उपस्थित थे. बैठक में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना को गति देने, घर-घर जाकर कूड़ा संग्रह करने आदि परिसेवाओं को दुरूस्त करने और इन्हें प्रत्येक वार्ड में लागू करने का निर्देश दिया गया.

मेयर श्री तिवारी ने कहा कि काफी प्रयास एवं उन्न्यन के बाद आसनसोल को मॉडल सिटी का दर्जा मिला है. यह आसनसोलवासियों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि आसनसोल के नागरिकों को मॉडल सिटी स्तर की परिसेवाएं उपलब्ध कराये जाने पर जोर दिया जायेगा. नगर निगम इलाकों में जलापूर्ति, भवन प्लान सेंक्शन, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, विद्युत परिसेवा, जनसेवा आदि कार्यों को और बेहतर किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि पिछले साल 2018-19 में 235 कैंसर पीड़ित मरीजों को 58,75,000 रूपये, इस वर्ष अब तक 132 कैँसर पीड़ितों को 33,00,000 रूपये यानी कुल 91,75,000 रूपये सहयोग राशि दी जा चुकी हैँ. पिछले वर्ष किडनी रोग से पीडित 30 मरीजों को 3,00,000 रूपये इस वर्ष 28 पीड़ितों को 2,80,000 कुल 5,80,000 सहयोग राशि दी जा चुकी है. प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से घर-घर जाकर कूड़ा संग्रह का कार्य आरंभ कर दिया गया है. प्रत्येक घर में नीला और हरा रंग का दो कूडेदान उपलब्ध कराया जायेगा. प्रत्येक घर से निकाले गये कूड़ों को निगम के सफाई विभाग के प्रतिनिधि संग्रह करेंगे.

उन्होंने कहा कि नागरिक परिसेवाओं को गति देने के लिए ट्रेड लाइसेंस आवेदन एवं नवीकरण, भवन प्लान, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि आवेदकों को समय पर जारी करने के लिए ऑनलाइन पद्धति आरंभ कर दी गयी है. इससे नागरिकों को इन दस्तावेजों के लिए बार बार नगर निगम मुख्यालय के चक्कर काटने में नष्ट होने वाले समय की बचत होगी और घर बैठे ही परिसेवा मिल सकेगी. नागरिक घर बैठे ही आसनसोल नगर निगम के वेबसाईट asansolmunicipalcorporation.com पर ट्रेड लाइसेंस के आवेदन एवं नवीकरण, भवन प्लान, टैक्स भुगतान आदि की परिसेवाएं पा सकेंगे.

श्री तिवारी ने कहा कि नगर निगम के नागरिकों की शिकायतों के समाधान के लिए निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी की अगुवाई में ग्रिवांस सेल का गठन किया जायेगा. नागरिक अपनी परिसेवा संबंधी मामलों की शिकायत ग्रिवांस सेल में कर सकेंगे. ग्रिवांस सेल के स्तर से शिकायतों का समाधान किया जायेगा. नगर निगम क्षेत्र में नये घर निर्माण करने वालों को घर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पद्धति को शामिल करना अनिवार्य होगा.

निगम आयुक्त श्री कादरी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट अधिनियम 2016 लागू कर दिया जायेगा. जिसके तहत प्रत्येक वार्ड में घर घर कूडा संग्रह किया जायेगा. संग्रहित कूडे को सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट तक लाने और कचडा निष्पादित प्रक्रिया में शामिल करने का लक्ष्य हासिल किया जायेगा.

इस मामले से नागरिकों को अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने प्रत्येक वार्ड में बेहतर स्वच्छता एवं ढांचागत पद्धति को लागू करने के लिए माइक्रो योजना बनाये जाने की बात कही. वर्तमान में निगम के पास मौजूदा संशाधनों एवं उपलब्ध मानव संशाधनों का उपयोग किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें