Advertisement
पूर्व रेलवे के एजीएम ने किया जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण
आसनसोल : पूर्व रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक संजय सिंह गहलोत ने शनिवार को आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह स्टेशन का मुआयना किया. उन्होंने स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या एक पर टिकट बुकिंग काउंटर, यात्री परिसेवाओं, स्टेशन पर उपलब्ध पेयजल सुविधा, यात्री प्रतीक्षालय, रेस्टूरेंट एवं शौचालय आदि का मुआयना किया. उन्होंने फुट ओवर ब्रिज, भवन, अधिकारियों के विश्राम […]
आसनसोल : पूर्व रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक संजय सिंह गहलोत ने शनिवार को आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह स्टेशन का मुआयना किया. उन्होंने स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या एक पर टिकट बुकिंग काउंटर, यात्री परिसेवाओं, स्टेशन पर उपलब्ध पेयजल सुविधा, यात्री प्रतीक्षालय, रेस्टूरेंट एवं शौचालय आदि का मुआयना किया.
उन्होंने फुट ओवर ब्रिज, भवन, अधिकारियों के विश्राम कक्ष, निर्माणाधीन योजनाओं का मुआयना किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. प्लेटफॉर्म संलग्न इलाकों में सफाई पर जोर देते हुए सफाई विभाग से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. वे रेल अधिकारियों के साथ जसीडीह स्टेशन से आसनसोल तक विडों ट्रेलिंग मुआयना करते हुए आये.
उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के नियंत्रण कार्यालय में सुरक्षा एवं ऑपरेशनल मुद्दों पर मंडल के विभिन्न शाखा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक आरके वर्णवाल, सीनियर डीईई सामान्य ए कुमार, सीनियर वाणिज्य प्रबंधक चित्तरंजन झा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement