17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल सिक्योर टीएमटी बार का नया ब्रांड लांच

पहली मई से शुरू हुआ है इसका उत्पादन, छह को रवाना की गयी पहली खेप अत्यधिक मज़बूती और बेहतर लचीलेपन के सर्वोत्तम गुणवत्ता से है यह लैस बर्नपुर : सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने सेल सिक्योर टीएमटी बार का नया ब्रांड लांच किया. यह निर्माण […]

पहली मई से शुरू हुआ है इसका उत्पादन, छह को रवाना की गयी पहली खेप

अत्यधिक मज़बूती और बेहतर लचीलेपन के सर्वोत्तम गुणवत्ता से है यह लैस
बर्नपुर : सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने सेल सिक्योर टीएमटी बार का नया ब्रांड लांच किया. यह निर्माण की जरूरतों के लिए ज्यादा सुरक्षित है. इसमें उच्च गुणवत्ता के बेहतर लचीलेपन के साथ अत्यधिक मज़बूती की दोहरी विशेषता है. सेल सिक्योर टीएमटी बार का उत्पादन, सेल के इस्को स्टील प्लांट की नई और अत्याधुनिक बार एंड रॉड मिल से पहली मई, 2019 को शुरू हो चुका है और छह मई, 2019 को इसकी पहली खेप (कंसाइनमेंट) को रवाना किया गया.
सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि कंपनी ऐसे उत्पादों के विकास और उत्पादन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, जो अपनी श्रेणी में न केवल सर्वश्रेष्ठ हों बल्कि गुणवत्ता में भी सर्वोत्तम हों. इससे ग्राहक कंपनी उत्पादों से सर्वश्रेष्ठ वैल्यू हासिल कर पायेंगे. किसी भी तरह के निर्माण से जुड़े उत्पाद के विकास के दौरान सेल की सर्वोच्च प्राथमिकता सुरक्षा मानक को लेकर होती है और टीएमटी बार सेल सिक्योर अपनी अत्यधिक मज़बूती और बेहतर लचीलेपन के सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ सुरक्षित निर्माण का मज़बूत भरोसा है.
इसकी ये मज़बूत और भरोसेमंद खूबियां, इसे टीएमटी बार के बाज़ार में खास और अलग जगह प्रदान करती है और जो ग्राहकों के लिए सबसे उपयोगी विकल्प के तौर पर बनकर उभरेगी.उन्होंने कहा कि सेल बाजार की बढ़ रही जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी सभी नई मिलों से उत्पादन में तेजी ला रहा है. यह इनोवेटिव प्रोडक्ट कंपनी की मिलों की तकनीकी उत्कृष्टता और ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ देने की प्रतिबद्धता का परिणाम है.सेल सिक्योर टीएमटी बार का बेहतर लचीलापन और अत्यधिक मज़बूती का अनूठा मेल, इस श्रेणी के लिए बीआईएस द्वारा निर्धारित किये गये न्यूनतम स्तर से भी अधिक है.
इस वर्ग में यूटीएस/वाईएस (अल्टीमेट टेन्साइल स्ट्रेंथ / यील्ड स्ट्रेंथ) 1.18 सर्वश्रेष्ठ है, जो बार भूकंप या सुनामी इत्यादि जैसी आकस्मिक घटनाओं के दौरान येल्डिंग बिंदु से आगे दबाव के बढ़ने पर बिना किसी कैटास्ट्रोफिक असफलता के अधिक ऊर्जा अवशोषित कर सकते हैं. आधुनिक निर्माण प्रक्रियाओं के जरिये उत्पादित यह कांबिनेशन ऑटोमेटेड और सोफिस्टीकेटेड कुलिंग के जरिये प्राप्त किया जाता है और कड़ी नियंत्रण प्रक्रिया के माध्यम से फॉलो किया जाता है. इन टीएमटी बार के लिए अत्यधिक क्लीन स्टील का उपयोग होता है, जिसे प्राथमिक स्टील रूट से बनाया जाता है और सेकेन्डरी रिफाइनिंग प्रक्रिया से गुजारा जाता है, जिससे सल्फर और फॉस्फोरस साथ-साथ गैसीय कंटेन्ट भी न्यूनतम होती है, जो टीएमटी बार की गुणवत्ता की गुणवत्ता और बेहतर बनाता है.
सेल सिक्योर टीएमटी बार का उभरा और समान रिब पैटर्न कंक्रीट के साथ जोड़ को मज़बूत और सशक्त करने में बेहद मददगार होगा. इसके साथ ही इसमें बेहतर बेंडेबिलिटी है जो कम प्रयास के साथ बेंडिंग को आसान बनाता है. यह बार कोरोजन-रेस्सीटेंट की वेरायटी में सेल सिक्योर-सीआर नाम से भी उपलब्ध होगी. सेल सिक्योर टीएमटी बार 12 मीटर की लंबाई में शुरूआती तौर पर आट मिमी – 20 मिमी व्यास के आकार में उपलब्ध होगी.
कंपनी मुख्य रूप से अपने रिटेल मार्केटिंग चैनल के माध्यम से निजी आवासीय घर के बिल्डरों और कंस्ट्रक्टर्स के सेगमेंट के लिए फोकस कर रही है, जिससे इस ब्रांड की पहुंच को अधिकतम करने के लिए समान स्तर पर मजबूत किया जा रहा है. शुरुआती तौर पर यह मुख्य रूप से पूर्वी राज्यों में खुदरा चैनलों के माध्यम से उपलब्ध होगा और बाद में इस्को स्टील प्लांट और भिलाई स्टील प्लांट से उत्पादन बढ़ने के साथ अन्य क्षेत्रों में सेल सिक्योर टीमटी बार उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें