पानागढ़ : बीरभूम जिले के साईथिया थाना अंतर्गत पूनुर बस स्टैंड के पास यात्री बस ने साइकिल सवार किशोर को कुचल दिया. इससे मौके पर ही किशोर की मौत हो गई. घटना के प्रतिवाद में लोगों ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन चला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं बस को जब्त कर लिया जबकि चालक मौके से फरार है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह साईथिया से दुमका जा रही यात्री बस तीव्र गति से आ रही थी. सड़क के किनारे साइकिल सवार सुदीप खैरा (12) को चपेट में ले लिया. मौके पर ही किशोर की मौत हो गई. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क अवरोध कर दिया. घटना को लेकर चालक और खलासी की तलाश की जा रही है.