Advertisement
रूपनारायणपुर : जमीनी विवाद में तीन राउंड फायरिंग
रूपनारायणपुर : बाराबनी थाना क्षेत्र के पुचड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत केलेजोड़ा रायपाड़ा में विधान मंडल और तपन मंडल के बीच जमीनी विवाद को लेकर रविवार को तपन मंडल के पुत्र छोटू मंडल ने विधान मंडल के टोटो में तोड़फोड़ की और आतंक फैलाने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग की. इससे इलाके में तनाव फैल […]
रूपनारायणपुर : बाराबनी थाना क्षेत्र के पुचड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत केलेजोड़ा रायपाड़ा में विधान मंडल और तपन मंडल के बीच जमीनी विवाद को लेकर रविवार को तपन मंडल के पुत्र छोटू मंडल ने विधान मंडल के टोटो में तोड़फोड़ की और आतंक फैलाने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग की.
इससे इलाके में तनाव फैल गया. श्री मंडल ने पूरी घटना की प्राथमिकी बाराबनी थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छोटू फरार है. श्री मंडल ने बताया कि तपन एक घर बना रहा है. उसने घर बनाने के लिए सात फुट जमीन मांगी थी.
यह जमीन साझा होने के कारण उससे कहा गया कि आपस में सलाह करने के बाद ही इसपर कुछ निर्णय दिया जा सकता है. इस बीच रविवार की सुबह तपन के छोटे बेटे ने आकर टोटो तोड़ दिया और हवाई फायरिंग की. इससे उनका पूरा परिवार दहशत में है. इसकी शिकायत पुलिस में की गई है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई है. लेकिन वह घर से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले की सत्यता पर प्रकाश डाला जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement