खाली गैस सिलिंडर लेकर जा रहा था बाजार, मौके पर तोड़ा दम
स्थानीय निवासियों ने किया सड़क जाम, कहा- लगातार दुर्घटनाएं
मेयर परिषद सदस्य राखी तिवारी ने दोषी ठहराया एनएचएआइ को
दुर्गापुर : फरीदपुर फांड़ी अंर्तगत ओल्ड कोर्ट मोड़ पर बुधवार की सुबह बस की चपेट में आने से स्थानीय निवासी माधव बाउरी (32) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नेशनल हआइवे दो अवरुद्ध कर दिया. आसनसोल दुर्गापुर रूट पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. ट्रॉफिक एसीपी सामंथा समेत पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) राखी तिवारी सहित कई तृणमूल कार्यकर्त्ता पहुंचे. सुश्री तिवारी ने कहा कि ओल्ड कोर्ट मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं तथा इनमें लगातार वृद्धि हो रही है. इसके बाद भी ट्रॉफिक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है.
ओवरब्रिज निर्माण करने की मांग एनएचएआई अधिकारियों से की गई है. सड़क के दोनो तरफ ट्रॉफिक लाइट लगाने की बात है. उन्होंने कहा कि यदि एनएचएआई अधिकारियों ने जल्द ही कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
मृतक ओल्ड कोर्ट बस्ती का निवासी था. वह खाली गैस सिलेंडर मोटरसाइकिल से लेकर बेनाचट्टी बाजार जा रहा था. ओल्ड कोर्ट मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर बस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
वह ट्रांसपोर्ट कंपनी में सेवारत था. घटना के बाद चालक, खलासी और कंडेक्टर फरार होने में कामयाब रहें. पुलिस बस जब्त कर थाने ले गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की देर रात इसी स्थान पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें विधान नगर अस्पताल भेजा गया था. तृणमूल के राजू सिंह, कौशिक तिवारी मौजूद थे.