दुर्गापुर : उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल की माता की शोक में शामिल होने के लिए राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी सहित भाजपा के वरीय नेताओं के दुर्गापुर में आने से सत्ताशीन तृणमूल के नेता नाराज हैं. ज्ञात हो कि श्री बंसल की माता के निधन के बाद बीते रविवार से शहर के गुरुद्वारा इलाके में स्थित उनके आवास पर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओ का तांता लगा हुआ है.
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोहर कोनार ने कहा कि राज्य मे भाजपा की बढ़ते जनाधार को देख शासक दल के लोगो की नींद उड़ गई है. जिसके कारण शोक वाले घर में मित्र, रिश्तेदारों के आगमन पर राजनीति की जा रही है. उन्होने कहा कि इससे बाहर से आये लोगो के मन में राज्य के प्रति गलत संदेश जा रहा है. जनता सब देख सुन रही है. समय आने पर इसका जबाब उन्हे मिल जायेगा.