Advertisement
प्रधान बनी नीतू, तूफान उपप्रधान
आद्रा : रघुनाथपुर एक प्रखंड अंतर्गत आढड़ा ग्राम पंचायत में तृणमूल ने बोर्ड गठित किया. पंचायत चुनाव में पंचायत की कुल 20 सीटों में से तृणमूल को नौ, भाजपा 10 एवं निर्दल को एक सीट पर जीत मिली थी. कुछ दिन पहले ही निर्दल सदस्य तृणमूल में शामिल हो गया. जिसके कारण तृणमूल एवं भाजपा […]
आद्रा : रघुनाथपुर एक प्रखंड अंतर्गत आढड़ा ग्राम पंचायत में तृणमूल ने बोर्ड गठित किया. पंचायत चुनाव में पंचायत की कुल 20 सीटों में से तृणमूल को नौ, भाजपा 10 एवं निर्दल को एक सीट पर जीत मिली थी. कुछ दिन पहले ही निर्दल सदस्य तृणमूल में शामिल हो गया. जिसके कारण तृणमूल एवं भाजपा की सीटें 10-10 हो गईं.
दो दिन पहले ही भाजपा के दो सदस्यों ने तृणमूल का दामन थाम लिया. जिसके बाद तृणमूल ने बहुमत के आधार पर पंचायत बोर्ड गठित किया. मंगलवार को पंचायत गठन के दौरान तृणमूल के 12 एवं भाजपा के पांच सदस्य उपस्थित थे. प्रधान पद पर नीतू ठाकुर तथा उपप्रधान पद पर तूफान कुमार राय ने शपथ ली. तूफान दूसरी बार उप प्रधान बने हैं. भाजपा के अन्य तीन सदस्य पंचायत कार्यालय तय समय से 15 मिनट देर से पंचायत कार्यालय पहुंचे. पीठासीन अधिकारी ने उन्हें प्रधान गठन प्रक्रिया में हिस्सा लेने से रोक दिया.
पंचायत गठन के बाद तृणमूल कर्मियों ने विजय जुलूस निकाला. उपप्रधान श्री राय ने कहा कि विकास के कारण ही तृणमूल ने दोबारा पंचायत गठन किया है. इलाके में विकास की गति को और भी तेज किया जायेगा.
भाजपा जिला अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती ने दावा किया कि आठ ग्राम पंचायत के भाजपा के 10 निर्वाचित सदस्यों को तृणमूल के गुंडे तथा प्रशासन डरा- धमका रहे हैं. पहले दो को शामिल करा लिया. अन्य तीन सदस्यों को शामिल होने से रोक दिया. पुरुलिया जिले में प्रशासन तृणमूल की समर्थन कर रहा है. जनता सब देख रही है. जल्द ही इसका जवाब जनता देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement