Advertisement
रानीगंज में मोहर्रम पर नहीं निकलेगा अखाड़ा
रानीगंज : रानीगंज में मोहर्रम कमेटियों ने मातमी पर्व मोहर्रम की तैयारियां पूरी कर ली है. विभिन्न कमेटियां शहर के विभिन्न हिस्सों में भव्य ढंग से सजाये गये ताजिये लेकर निकलेंगे. लेकिन खास बात यह है कि रामनवमी के दूसरे दिन रानीगंज में दो संप्रदायों के बीच हुये विवाद को देखते हुये शहर में अमन, […]
रानीगंज : रानीगंज में मोहर्रम कमेटियों ने मातमी पर्व मोहर्रम की तैयारियां पूरी कर ली है. विभिन्न कमेटियां शहर के विभिन्न हिस्सों में भव्य ढंग से सजाये गये ताजिये लेकर निकलेंगे. लेकिन खास बात यह है कि रामनवमी के दूसरे दिन रानीगंज में दो संप्रदायों के बीच हुये विवाद को देखते हुये शहर में अमन, चैन व शांति बनाये रखने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाते हुये रानीगंज की मोहर्रम कमेटियों ने इस बार मोहर्रम का अखाड़ा न निकालने का निर्णय लिया है.
रानीगंज के मजार शरीफ स्थित गोसे बंगाला अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 17 वर्षों से मोहर्रम के मौके पर अखाड़ा निकाल रहे हैं. प्रत्येक वर्ष अखाड़ा कमेटियां रानीगंज शहर की परिक्रमा कर शाम को एतवारी मोड़ पहुंची थी और वहां करतबबाज लाठी, डंडा से करतब दिखाते थे. रामनवमी पर रानीगंज में हुयी घटना को देखते हुये इस बार सिर्फ मोहल्ले में ही अखाड़ा खेलने का निर्णय लिया है.
बारिश के कारण भी अखाड़े की तैयारी में थोड़ी कमी आई है लेकिनर शुक्रवार तक यह कमी पूरी कर ली जायेगी. रानीगंज राजाबांध स्थित धोबी मोहल्ला से अखाड़ा निकालने वाली मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार वह मोहर्रम में अखाड़ा नही निकालेंगे. इस कार्य के लिए पूरे मुहल्ले के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. सभी लोग अमन, चैन व शांति चाहते हैं. टिकियापाड़ा मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि मोहर्रम के मौके पर मोहल्ले में ही अखाड़ा निकाल करतब दिखायेंगे.
प्रशासन के निर्देश का पूरी तरह से पालन किया जायेगा. रानीगंज एक शांतिप्रिय शहर है, यहां के लोग सदैव से ही अमन, चैन शांति से रह रहे हैं रहे हैं. परंपरा को बनाये रखने के लिए हम लोगों ने यह निर्णय लिया है. हालांकि उन्होंने बताया कि दिन के समय अपने-अपने इलाके से ताजिये निकाले जायेंगे पर अखाड़ा मोहल्ले में ही निकाले जायेंगे. यह लाठी, डंडा के खेल तक ही सीमित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement