17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडाल थाने के समक्ष माकपा का प्रदर्शन, बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग

अंडाल : अंडाल में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां, अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस की विफलता के विरोध में सीपीआई(एम) के दामोदर अजय जोनल ने अंडाल हिंदू हिंदी स्कूल से रैली निकाली. विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुये रैली थाने पहुंची. यहां माकपाइयों ने पुलिसिया निष्क्रियता के खिलाफ नारे लगाते हुये थाने के मुख्य गेट […]

अंडाल : अंडाल में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां, अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस की विफलता के विरोध में सीपीआई(एम) के दामोदर अजय जोनल ने अंडाल हिंदू हिंदी स्कूल से रैली निकाली. विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुये रैली थाने पहुंची. यहां माकपाइयों ने पुलिसिया निष्क्रियता के खिलाफ नारे लगाते हुये थाने के मुख्य गेट पर जमकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान यहां सभा भी की गयी. इस दौरान जिला मंडल सचिव प्रवीण मंडल, महिला नेत्री देवमित्र सरकार, विनोद सिंह, अंजन बख्सी, सुभाष बाउरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. नेताओं ने कहा कि अंडाल थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. अवैध कारोबारियों के पर लग गये हैं. एक के बाद एक अपराध हो रहे हैं लेकिन अंडाल थाना पुलिस पूरी तरह से पंगु हो गयी है.
आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों की धरपकड़ नहीं की जा रही है. सप्ताह भर पहले जामबाद बनियाडीह में छिनतईबाजों ने पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण मित्र बैंक के एजेंट की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अभी तक मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है. अंडाल क्षेत्र में दामोदर नदी के घाटों से अवैध बालू की निकासी धड़ल्ले से हो रही है. लेकिन पुलिस इस पर लगाम लगाने के लिये कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. दिनदहाड़े कोयले की भी लूट हो रही है.
प्रशासन का इस ओर भी कोई ध्यान नहीं है. शराब के ठेक फलफूल रहे हैं. जुआ, सट्टा के कारोबारियों के पौ बारह है. कम उम्र के बच्चों को जुआ, सट्टा एवं शराब की लत लग गयी है. इससे वे बिगड़ रहे हैं. लेकिन पुलिस को इससे कोई लेना देना नहीं है. बढ़ते अपराध पर रोक के लिये यदि पुलिस सक्रिय नहीं हुयी तो वृहद आंदोलन किया जायेगा. लोगों का गणतांत्रिक अधिकार उन्हें मिलना चाहिये. अंत में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसीपी(दुर्गापुर) विमल मंडल को थाने में ज्ञापन सौंपा. एडीसीपी से पूछे जाने पर उन्होंने इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें