Advertisement
रानीगंज : सिलिंडर फटने से घर में लगी आग, सामान जलकर खाक
रानीगंज : वार्ड नंबर 89 के राजाबांध स्थित डोमपाड़ा के रहने वाले पेशे से घड़ी मिस्त्री मोहम्मद नौशाद के बंद पड़े घर में शनिवार अहले सुबह सिलेंडर के ब्लास्ट होने से घर में आग लग गयी. घर के सारे सामान जलकर खाक हो गये. ब्लास्ट के कारण घर की छत भी उड़ गयी. रानीगंज से […]
रानीगंज : वार्ड नंबर 89 के राजाबांध स्थित डोमपाड़ा के रहने वाले पेशे से घड़ी मिस्त्री मोहम्मद नौशाद के बंद पड़े घर में शनिवार अहले सुबह सिलेंडर के ब्लास्ट होने से घर में आग लग गयी. घर के सारे सामान जलकर खाक हो गये. ब्लास्ट के कारण घर की छत भी उड़ गयी. रानीगंज से दमकल के एक इंजन ने पहुंच आग पर काबू पाया. मोहम्मद नौशाद ने पिछले तीन महीने से सपरिवार मुंबई में डेरा डाल रखा है.
छोटे भाई की पत्नी हमीदा खातून का कहना है कि साजिश के तहत आग लगायी गयी है क्योंकि सिलेंडर खाली था. खबर पाकर वार्ड पार्षद आरिज जलेश भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि रानीगंज थाना पुलिस को घटना की बारीकी से जांच करने को कहा गया है. पीड़ित परिवार को अपने स्तर से मुआवजा दिलाने की व्यवस्था करेंगे. घटना से परिवार के अन्य सदस्य आतंकित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement