Advertisement
तृणमूल कार्यालय में तोड़फोड़ कार्यकर्ता की पिटाई
अंडाल : अंडाल थाना के बनबहाल फांड़ी अंतर्गत सिदुली रेलवे स्टेशन के निकट स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की और तृणमूल कार्यकर्ता अजित सिंह की पिटाई कर दी. घटना के पीछे तृणमूल नेता, कार्यकर्ता भाजपा का हाथ बता रहे हैं. सिदुली अंचल के तृणमूल महासचिव एवं खाद्रा ग्राम पंचायत के पंचायत […]
अंडाल : अंडाल थाना के बनबहाल फांड़ी अंतर्गत सिदुली रेलवे स्टेशन के निकट स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की और तृणमूल कार्यकर्ता अजित सिंह की पिटाई कर दी. घटना के पीछे तृणमूल नेता, कार्यकर्ता भाजपा का हाथ बता रहे हैं.
सिदुली अंचल के तृणमूल महासचिव एवं खाद्रा ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्य श्यामलेंदू अधिकारी ने बताया कि तृणमूल कर्मी अजित कार्यालय में बैठे थे. उसी समय भाजपा समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में हमला बोल दिया. पार्टी कार्यालय के सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मुख्यमंत्री की तस्वीर पर लात मारी. इसका विरोध करने पर भाजपाइयों ने अजित की पिटाई कर दी.
सूचना मिलने पर पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश फरार हो गये. घटना की लिखित शिकायत अंडाल थाने के बनबहाल फांड़ी में की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement