Advertisement
ग्रंथागार में तोड़फोड़ के खिलाफ थाना पर भाजपा का प्रदर्शन
आसनसोल : वार्ड संख्या 81 अंतर्गत रामबांध चूनाभट्ठी इलाके में स्थित अस्थायी रूप से निर्मित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रंथागार में तोड़फोड़ के साथ लूटपाट की गई तथा ग्रंथागार का ढांचा गिरा दिया गया. विकास घोष, गणेश सेन और सुबल दास को नामजद कर हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. गुरुवार को भाजपा […]
आसनसोल : वार्ड संख्या 81 अंतर्गत रामबांध चूनाभट्ठी इलाके में स्थित अस्थायी रूप से निर्मित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रंथागार में तोड़फोड़ के साथ लूटपाट की गई तथा ग्रंथागार का ढांचा गिरा दिया गया. विकास घोष, गणेश सेन और सुबल दास को नामजद कर हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घोरुई के नेतृत्व में भाजपा और ग्रंथागार कमेटी के सदस्यों ने आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हीरापुर थाने पर प्रदर्शन किया और पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुयी तो उग्र आंदोलन होगा. भाजपा के जिला महासचिव अपूर्व हाजरा, दिलीप दे, सचिव संतोष सिंह, सुधा देवी, भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष संतोष मुखर्जी, महासचिव टिंकू वर्मा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सह पार्षद आशा शर्मा प्रदेशके नेता सह दुर्गापुर और बर्दवान लोकसभा के पालक पवन सिंह, ग्रंथागार कमेटी के महासचिव धर्मेंद्र यादव, उपाध्यक्ष महेश यादव, सचिव गणेश दास, विनोद यादव, जगनारायण गुप्ता आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement