22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबीसी कोल ब्लॉक माइन्स का निरीक्षण

रूपनारायणपुर : राज्य सरकार की इंडस्ट्री, कॉमर्स एंड इन्टरप्राइसेस विभाग के अधीनस्थ पश्चिम बंगाल मिनिरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा वर्ष 2020 के अंदर बाराबनी प्रखण्ड में आरम्भ की जाने वाली गौरांडी एबीसी कोल ब्लॉक माइन्स के लिए बुधवार को कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक तथा आसनसोल सदर के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट इलाके […]

रूपनारायणपुर : राज्य सरकार की इंडस्ट्री, कॉमर्स एंड इन्टरप्राइसेस विभाग के अधीनस्थ पश्चिम बंगाल मिनिरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा वर्ष 2020 के अंदर बाराबनी प्रखण्ड में आरम्भ की जाने वाली गौरांडी एबीसी कोल ब्लॉक माइन्स के लिए बुधवार को कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक तथा आसनसोल सदर के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट इलाके का दौरा किया.
बीडीओ बाराबनी डॉ अनिमेष कांति मन्ना, जिला वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. महकमाशासक श्री रायचौधरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में सौ हेक्टेयर जमीन बन विभाग की है. इसके आकलन के लिए गुरुवार से सर्वे का कार्य आरंभ होगा. जिसके पूर्व जमीनी स्तर पर जांच के लिए बुधवार को दौरा किया गया.
सनद रहे कि 29 सितंबर, 2016 को केंद्रीय कोयला मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के आधार पर गौरांडी एबीसी कोल ब्लॉक राज्य सरकार के मिनिरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन को मिला था. राज्य सरकार द्वारा यहां खनन का कार्य वर्ष 2020 तक आरम्भ करने की समयसीमा तय की गयी है. जिसके आधार पर कार्य जारी है.
192 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
इस कोल ब्लॉक के लिए कॉरपोरेशन को 192 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करना है. जिसमे सौ हेक्टेयर जमीन बन विभाग की है. 92 हेक्टेयर जमीन रैयती है. जिसकी मालिकाना कुल 586 लोगों की है. जिसे चिन्हित करने कार्य पूरा कर लिया गया है. जमीन की कीमत निर्धारण का कार्य चल रहा है. मूल्य निर्धारण की मंजूरी जिलाशासक से मिलते ही राज्य सरकार की सीधी खरीदारी कमेटी लोगो से जमीन की खरीदारी करेगी.
बीरभूम में मिली सौ हेक्टेयर जमीन
नियमानुसार किसी भी प्रोजेक्ट के लिए जितने बृक्ष की कटाई की जायेगी, उतनी जमीन पर उतना ही पौधरोपण कर जंगल तैयार किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट के लिए सौ हेक्टेयर जमीन पर से बन उजाड़े जायेंगे. इतनी ही जमीन पर कार्पोरेशन को बन तैयार करने के लिए बीरभूम जिला में जमीन मुहैया करायी गयी है.
25 वर्षों तक खनन की है परियोजना
गौरांडी एबीसी कोल ब्लॉक में 129.15 मिलियन टन कोयले का भंडार है. बी सेक्टर 60.78 मिलियन टन कोयला है, लेकिन इस सेक्टर में घनी आवादी होने के कारण यहां खनन नहीं होगा. ए सेक्टर में 68.37 और बी सेक्टर में 61.63 मिलियन टन कोयले का ही खनन होगा. सालाना शुरुआती दौर में सालाना 2.5 मिलियन टन कोयला उत्पादन करनेका लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें