लगातार बारिश से आसपास के इलाकों में बाढ़ की आशंका
दामोदर नदी का जल स्तर बढ़ने से में नदी के किनारे रहनेवाले सुशील यादव, रुदल यादव, दिनेश यादव, तपेश्वर यादव, जीतू गोप सहित कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है. आगामी दिनों में आसपास के इलाकों में बाढ़ की आशंका है. नदियों के किनारे रहनेवाले लोगों ने अभी से ही रतजगा शुरू कर दिया है और सुरक्षित स्थल तलाश जारी है. पिछले 72 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है. इससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
कई बाजारों की दुकाने, बाजार व सड़कें बारिश के कारण वीरान हैं. कई जगहों पर दुकान बाजार तो खुले लेकिन बारिश के कारण लोग घर से नहीं निकले. धंधा मंदा रहा. सराकरी दफ्तरों में भी चहल पहल आम दिनों की अपेक्षा कम रही. बारिश से डेली मजदूरी करने वालों की भी परेशानी है.