15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदर किनारे रहनेवालों के घर में घुसा पानी, बढ़ी परेशानी

लगातार बारिश से आसपास के इलाकों में बाढ़ की आशंका सुरक्षित स्थलों की तलाश शुरू कर दी प्रभावित निवासियों ने सांकतोड़िया: पिछले तीन दिनों से लगातार कभी रिमझिम तो कभी झमाझम हो रही बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है. दामोदर नदी तथा मनोहरपुर स्थित जोड़ नदी […]

लगातार बारिश से आसपास के इलाकों में बाढ़ की आशंका

सुरक्षित स्थलों की तलाश शुरू कर दी प्रभावित निवासियों ने
सांकतोड़िया: पिछले तीन दिनों से लगातार कभी रिमझिम तो कभी झमाझम हो रही बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है. दामोदर नदी तथा मनोहरपुर स्थित जोड़ नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. इससे तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.

दामोदर नदी का जल स्तर बढ़ने से में नदी के किनारे रहनेवाले सुशील यादव, रुदल यादव, दिनेश यादव, तपेश्वर यादव, जीतू गोप सहित कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है. आगामी दिनों में आसपास के इलाकों में बाढ़ की आशंका है. नदियों के किनारे रहनेवाले लोगों ने अभी से ही रतजगा शुरू कर दिया है और सुरक्षित स्थल तलाश जारी है. पिछले 72 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है. इससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

कई बाजारों की दुकाने, बाजार व सड़कें बारिश के कारण वीरान हैं. कई जगहों पर दुकान बाजार तो खुले लेकिन बारिश के कारण लोग घर से नहीं निकले. धंधा मंदा रहा. सराकरी दफ्तरों में भी चहल पहल आम दिनों की अपेक्षा कम रही. बारिश से डेली मजदूरी करने वालों की भी परेशानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें