Advertisement
एक हफ्ते में खुलेगी जयश्री टेक्सटाइल्स मिल : मलय
कोलकाता : राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने आश्वासन दिया कि अगले सात से 10 दिनों के अंदर हुगली जिले की जयश्री टेक्सटाइल्स मिल खुल जायेगी. घटक ने विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान द्वारा लाये गये ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कहा कि जयश्री टेक्सटाइल्स में कार्यस्थगन चार जून से चल रहा […]
कोलकाता : राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने आश्वासन दिया कि अगले सात से 10 दिनों के अंदर हुगली जिले की जयश्री टेक्सटाइल्स मिल खुल जायेगी. घटक ने विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान द्वारा लाये गये ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कहा कि जयश्री टेक्सटाइल्स में कार्यस्थगन चार जून से चल रहा है. राज्य सरकार ने कार्य स्थगन समाप्त करने के लिए छह बार द्विपक्षीय बैठक कर चुकी है.
ये बैठकें 12 जून, 13 जून, 18 जून, 25 जून, 26 जून एवं तीन जुलाई को हुई है. इसके साथ ही 6 जून, 28 जून तथा चार जुलाई को त्रिपक्षीय बैठक हुई है. 19 जुलाई एवं 23 जुलाई को साढ़े ग्यारह बजे से कारखाने को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ त्रिपक्षीय बैठक हुई है. उन्होंने कहा कि वह आशा कर रहे हैं कि अगले सात से 10 दिन के अंदर कारखाना फिर से खुल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement