Advertisement
खलासी की लापरवाही के कारण महिला की अंगुली कटी
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत प्रांतिका मिनी बस स्टैंड इलाके में मिनी बस के खलासी की लापरवाही के कारण महिला को अपने अंगूठे से हाथ धोना पड़ा. सोमवार देर शाम घटी इस घटना के बाद इलाके में उतेजना है. घटना से महिला के परिजन आक्रोशित हैं. उन्होंने शिकायत थाने में की है. घटना को लेकर […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत प्रांतिका मिनी बस स्टैंड इलाके में मिनी बस के खलासी की लापरवाही के कारण महिला को अपने अंगूठे से हाथ धोना पड़ा. सोमवार देर शाम घटी इस घटना के बाद इलाके में उतेजना है. घटना से महिला के परिजन आक्रोशित हैं. उन्होंने शिकायत थाने में की है. घटना को लेकर मंगलवार को पुलिस ने बस मालिक को लेकर बैठक की. बैठक में बस मालिक ने पीड़ित महिला को हर संभव आर्थिक मदद देने की बात कही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शालबागान इलाके की रहने वाली रीमा साहा बस स्टैंड इलाके में खड़े एक ऑटो में सवार थी. इसी दौरान एक 8 बी रूट की बस वहां से गुजर रही थी. उसी वक्त बस के खलासी ने बस का दरवाजा खोल दिया. चलती अवस्था में अचानक खुले दरवाजे ने ऑटो में सवार रीमा के अंगूठे को चपेट में ले लिया. इससे उसका अंगूठा कट गया. आनन-फानन मे पुलिस की मदद से उसे डीएसपी अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद उसे विधाननगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना से लोगों में काफी रोष है.
लोगों का आरोप है कि मिनी बस संचालक मनमाने ढंग से बस चलाते हैं. पीड़िता के पति अंजन साहा ने बताया कि घटना में उनकी पत्नी का अंगूठा कट गया. यह सब मिनी बस कर्मचारियो की लापरवाही का नतीजा है. मिनी बस संगठन के काजल दे ने बताया की इस घटना के बाद पुलिस के साथ बैठक कर आर्थिक सहायता की बात कही गई है.
उन्होंने कहा कि घटना के लिए पूरी तरह से मिनी बस संचालकों को ज़िम्मेवार नहीं मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए ऑटो चालक भी दोषी हैं. मिनी बस स्टैंड इलाके मे अवैध तरीके से ऑटो खड़ा कर देने के कारण बस संचालन मे दिक्कतें आती हैं. बैठक में पुलिस को इसकी जानकारी देकर बस स्टैंड से ऑटो नहीं खड़े करने की मांग रखी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement