Advertisement
एक अगस्त को सिदुली में शहीद दिवस
रानीगंज : रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों से दाखिला फीस चार हजार तथा दाखिला फॉर्म के लिये दो सौ रूपये लिये जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार प्रातः रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित स्कूल मोड़ के समीप एसएफआई रानीगंज लोकल कमेटी ने विरोध सभा का आयोजन किया. इसमें एसएफआई […]
रानीगंज : रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों से दाखिला फीस चार हजार तथा दाखिला फॉर्म के लिये दो सौ रूपये लिये जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार प्रातः रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित स्कूल मोड़ के समीप एसएफआई रानीगंज लोकल कमेटी ने विरोध सभा का आयोजन किया. इसमें एसएफआई के जिला सचिव मोइनाथ चटर्जी, जिला अध्यक्ष अंतरा घोष, रानीगंज के सचिव चंडीदास बनर्जी, डीवाइएफआई के जिला सचिव हेमंत प्रभाकर, दिव्येंदू मुखर्जी, अनुपम चटर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
मोइनाथ चटर्जी ने कहा कि रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज में जहां एसएफआई के समय दाखिला फॉर्म की कीमत मात्र 25 रूपये होती थी. टीएमसीपी उसके लिये दो सौ रूपये वसूल रही है. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का एडमिशन फी सात सौ रूपये थे लेकिन आज उन्हें चार हजार रूपये का भुगतान करना पड़ रहा है. कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन लिया जा रहा है.
इस वजह से जिनके नंबर कम हैं, उनका एडमिशन हो जा रहा है लेकिन अधिक अंक लाने वालों को दाखिले से महरूम होना पड़ रहा है. मेरिट के हिसाब से एडमिशन होना चाहिये. कॉलेज में नियमित क्लासेस नहीं होते हैं. छात्र-छात्राओं को प्राइवेट ट्यूशन पर निर्भर होना पड़ रहा है. इन पर रोक लगाने के लिये संगठन को विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. कॉलेज प्रबंधन ने यदि सटीक कदम नहीं उठाया तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement