Advertisement
आसनसोल रेल मंडल में ”समपार जागरूकता सप्ताह का समापन
आसनसोल : ‘समपार पर संरक्षा’ के उद्देश्य से पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल ने बीते एक जून से आठ जून तक ‘समपार जागरुकता सप्ताह मनाया. इस दौरान मंडल के विभिन्न समपारों पर विविध प्रकार के संरक्षा अभियान चलाये गये. रेलवे भारत स्काउट्स और गाइड्स के स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक पेश किया और लोगों को […]
आसनसोल : ‘समपार पर संरक्षा’ के उद्देश्य से पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल ने बीते एक जून से आठ जून तक ‘समपार जागरुकता सप्ताह मनाया. इस दौरान मंडल के विभिन्न समपारों पर विविध प्रकार के संरक्षा अभियान चलाये गये.
रेलवे भारत स्काउट्स और गाइड्स के स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक पेश किया और लोगों को समपारों को असावधानीपूर्वक पार करने की गलतियों के प्रति जागरुक करने के लिए समपार पर घटित होनेवाली दुर्घटनाओं के दृश्यों को प्रस्तुत किया और सुरक्षित ढंग से समपार फाटक पार करने और अपने अनमोल जीवन को बचाने के लिए और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरुक किया.
अंतिम दिन स्काउट् एंड गाइड्स स्वयंसेवकों ने समपार फाटक संख्या 106 (पानागढ़- राजबांध),118 (वारिया -दुर्गापुर) और 103(पानागढ़) में नुक्कड़ नाटक किया. रेल सुरक्षा बल, संरक्षा सलाहकारों और भारत स्काउट्स और गाइड्स के स्वयंसेवकों समपार उपयोगकर्त्ताओं का परामर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement