Advertisement
मरीज की मौत से भड़का परिजनों का गुस्सा, अस्पताल परिसर में की तोड़फोड़
बांकुड़ा : बांकुड़ा शहर के नित्यानंद आश्रम के निकट स्थित डॉ.नीलांजन कुंडू के नित्यानंद आरोग्य नर्सिंग होम में बुधवार सुबह मरीज की मौत के बाद चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुये परिजनों ने हंगामा करते हुये तोड़फोड़ की. नाराज परिजनों ने आरोपी चिकित्सक खिलाफ बांकुड़ा सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है. मरीज […]
बांकुड़ा : बांकुड़ा शहर के नित्यानंद आश्रम के निकट स्थित डॉ.नीलांजन कुंडू के नित्यानंद आरोग्य नर्सिंग होम में बुधवार सुबह मरीज की मौत के बाद चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुये परिजनों ने हंगामा करते हुये तोड़फोड़ की. नाराज परिजनों ने आरोपी चिकित्सक खिलाफ बांकुड़ा सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है. मरीज के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण ही मरीज की मौत हो गई.
घटनाक्रम के अनुसार आठ मई को शीटपुकुर बाशिंदा श्यामली दास को नर्सिंग होम में पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजनों ने भर्ती कराया. चिकित्सक ने यूटेरस में समस्या बताते ऑपरेशन करने की सलाह दी. अगले दिन ऑपरेशन हुआ. कुछ दिन नर्सिंग होम में रखने के बाद 15 मई को छुट्टी दे दी गई. उसके अगले दिन फिर से उनकी तबीयत खराब होने लगी. 23 मई को पुन: नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने मरीज की हालत में शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया. लेकिन बुधवार सुबह उसकी मौत हो गयी.
मौत पर भड़के परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर क्रुद्ध परिजन अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे. मृतका के बेटे नित्यानंद दास ने बताया कि चिकित्सा में लापरवाही के कारण ही उनकी मां की मौत हुयी है. जब वे लोग इस संबंध में चिकित्सक से बात करने पहुंचे तो उसने आवेश में आकर कहा कि वे लोग उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ पायेंगे. इधर, नर्सिंग होम के बाहर लोगों का जमावड़ा होते देख नर्सिंग होम प्रबंधन को पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. नर्सिंग होम प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है.
बांकुड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन दिलीप अग्रवाल ने कहा कि नर्सिंग होम एवं उसमें कार्यरत डॉक्टर के बारे में काफी शिकायतें आ रही थीं. बुधवार को चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत हो गयी है. चिकित्सक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. घटना से डीएम, एसडीओ तथा सीएमओएच को अवगत कराया जायेगा ताकि नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई हो सके. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement