Advertisement
डीएम कार्यालय में लगी आग, महत्वपूर्ण सामान जले
पानागढ़/बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिलाशासक अनुराग श्रीवास्तव के कार्यालय में बुधवार सुबह अचानक आग लग गयी. इससे सफाई कर्मियों तथा अन्य स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल दमकल को सूचित करने के बाद सफाई कर्मियों तथा स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाये. खबर पाकर दमकल कर्मी […]
पानागढ़/बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिलाशासक अनुराग श्रीवास्तव के कार्यालय में बुधवार सुबह अचानक आग लग गयी. इससे सफाई कर्मियों तथा अन्य स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल दमकल को सूचित करने के बाद सफाई कर्मियों तथा स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाये. खबर पाकर दमकल कर्मी दो इंजन लेकर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हालांकि इस दौरान कार्यालय में मौजूद इलेक्ट्रिक सामान आदि जलकर राख हो गये. प्राथमिक तौर पर दमकल कर्मियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट, इलेक्ट्रिक फॉल्ट के कारण आग लगी है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब कार्यालय में सफाई कर्मी सफाई करने के लिए पहुंचे तो देखा कि जिलाशासक कार्यालय के भीतर धुआं निकल रहा था.
स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी गयी. लोग घटनास्थल पर पहुंचे और केबिन का दरवाजा खोला तो देखा कि तीव्र रूप से धुआं के बीच आग की लपटों ने कार्यालय को चपेट में ले लिया है. लोगों ने प्राथमिक स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिलने पर दमकल को सूचित किया. मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग को नियंत्रित किया. कार्यालय सूत्रों से पता चला है कि आगजनी की घटना में कार्यालय में मौजूद दो ऐसी मशीनें, दो चेयर, केबिन फैन, जिलाशासकों के नाम संबंधी तालिका बोर्ड आदि समान जलकर राख हो गये.
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कार्यालय में मौजूद कागजात सुरक्षित है. घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गयी है. इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बर्दवान जिलाशासक अनुराग श्रीवास्तव ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी घटना की जांच की जायेगी. जिलाशासक ने कहा कि इस विषय पर फिलहाल कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है. आगजनी की घटना के पीछे कोई साजिश है या यह महज दुर्घटना है. यह पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement