23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत बढ़ोत्तरी के खिलाफ आसनसोल में तृणमूल ने किया विरोध प्रदर्शन

आसनसोल / बर्नपुर : आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कमेटी ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस मूल्य वृध्दि के खिलाफ त्रिवेणी मोड़ स्थित गांधी मूर्ति से रैली निकाली. इसका नेतृत्व एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, साउथ ब्लॉक अध्यक्ष एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष पुणेंदु चौधरी, उत्पल सेन, पार्षद सोना गुप्ता, पार्षद सबरी माजी, पार्षद विनोद यादव […]

आसनसोल / बर्नपुर : आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कमेटी ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस मूल्य वृध्दि के खिलाफ त्रिवेणी मोड़ स्थित गांधी मूर्ति से रैली निकाली. इसका नेतृत्व एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, साउथ ब्लॉक अध्यक्ष एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष पुणेंदु चौधरी, उत्पल सेन, पार्षद सोना गुप्ता, पार्षद सबरी माजी, पार्षद विनोद यादव आदि ने किया. रैली अपर रेाड, बस स्टैण्ड, थाना मोड, बारी मैदान में समाप्त हो गयी.
आसनसेाल में आश्रम मोड से रवि उल इस्लाम के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. जो इलाके की परिक्रमा कर वेट्रन पंप के समक्ष धरना में बदल गया. श्री ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियो से जनता तस्त्र हो गयी है. दिनो दिन रसोई गैस से लेकर ईधन के दरो में वृध्दि हो रही है. इसके विरोध में राज्य व्यापी आंदोलन हो रहा है. यह आंदोलन लगातार चलता ही रहेगा.
पेट्रोल की बढ़ती कीमत के खिलाफ टीएमसी का प्रदर्शन: रूपनारायणपुर. पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस की कीमतों में बेतहाशा मूल्यबृद्धि के खिलाफ तृणमूल के राज्यव्यापी आंदोलन कार्यक्रम के तहत रविवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल ने रूपनारायणपुर रांगामटिया स्थित पार्टी कार्यालय से रैली निकाली. यह रैली चित्तरंजन आसनसोल मुख्य मार्ग होकर डाबर मोड़ पर सभा मे तब्दील हो गयी. तृणमूल नेता श्यामल मजूमदार, प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने सभा को संबोधित किया. तृणमूल नेता भोला सिंह, अपर्णा राय, तापस चौधरी आदि उपस्थित थे. प्रखण्ड अध्यक्ष श्री अरमान ने कहा कि श्रमिक और जनता विरोधी केंद्र सरकार कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए आम जनता की बलि चढ़ा रही है. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के आसमान छूते मूल्यों से जनता परेशान है. किसान की फसल की लागत से लेकर ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ने से आम उपयोग में आने वाली सभी सामग्री महंगी हो गयी है. जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ रहा है. केंद्र सरकार इसको लेकर यदि कोई कदम नहीं उठाती है तो यह आंदोलन देशभर में आरम्भ होगा.
हरिपुर में निकली रैली निकाली, सभा: हरिपुर. पेट्रोल- डीजल की कीमत में बेतहाशा हो रही मूल्यवृद्धि के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक दो ने केंदा फांडी अंतर्गत खासकेंदा दुर्गास्थान के पास जनसभा की. सैकड़ो समर्थकों ने इसके पहले रैली निकाली. जो चिचुडिया मोड से होकर खासकेंदा दुर्गास्थान पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. संबोधित करते हुए जिला परिषद् के पूर्व कर्माध्यक्ष तापस चक्रवर्ती ने कहा कि केंद्र सरकार मनमाने तरीके से पेट्रोल और डीजल की दाम रोज बढ़ रही है, जिसके चलते इसका असर जरूरी चीजों पर हो रहा है. महंगाई बढ़ रही है, लोग परेशान है और केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. केंद्र सरकार को पेट्रोल डीजल के बढ़ी हुयी कीमत को तुरंत कम करना होगा नहीं तो तृणमूल पूरे देश में आंदोलन करेगी. सभा को उदीप सिंह, जिला परिषद् सदस्य बकुल मंडल, असित मंडल, सिद्धार्थ राणा, मंजय चटर्जी आदि उपस्थित थे.
कांग्रेसकर्मियों ने भी किया प्रदर्शन: आसनसोल. देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामो में वृध्दि के खिलाफ रविवार को आसनसोल सबडिवीजनल कांग्रेस पार्टी ने राहालेन स्थित कार्यालय से विरोध रैली निकाली. जिसमें विनसंट व्हीलर, मामून रसीद, शाहीद परेवज, वसीर सिंह, प्रदेश सचिव श्रीलता बनर्जी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ताप्ती मुखर्जी, बोनाश्री दुबे, मुहम्मद अकबर, नौसाद खान, रवि राउत, सोमनाथ चटर्जी, राजीव वर्मा, मुहम्मद इम्तियाज, सोमनाथ चटर्जी, मुहम्मद अली, सौरव मालाकार आदि उपस्थित थे. रैली राहालेन से निकलकर कॉरपोरेशन मोड़ होकर एटबाल मोड पहुंची. वहां से यू टर्न लेकर वापस कॉरपोरेशन मोड के पास जाकर समाप्त हो गयी. श्री परवेज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सरकार के चार वर्ष पूरे कर लिये है. इन चार साल में पेट्रोल, डीजल तथा रसोई गैस के दाम ने लोगो को खुब रूलाया गया है. केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियो को रोकने के लिए पूरे देश में कांग्रेस पार्टी आंदोलन कर रही है. यह आंदेालन जारी रहेगा.
बैंक सायरन बजने से धादका में अफरा-तफरी
आसनसोल. धधका रोड स्थित यूको बैंक में रविवार की दोपहर को अचानक आपातकालीन सायरन बजने से इलाके में अफरा तफरी मच गयी. स्थानीय लोग बैंक के सामने जमा हो गये. तत्काल पुलिस भी बैंक के सामने पहुंच गयी. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. पुलिस ने जांच के क्रम में पाया कि बैंक के अंदर कुछ तकनीकी कार्य चल रहा था । इसी दौरान किसी कारणवश कर्मियों से आपातकालीन सायरन का स्विच दब गया था जिससे सायरन बज गया. जांच के उपरांत पुलिस वापस लौट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें