Advertisement
केएनयू के दीक्षांत में आमंत्रण नहीं मिलने से बाबुल आहत
दुर्गापुर : भारी उद्योग सह लोक उपक्रम राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता के साथ झालमुढ़ी खाकर सौजन्य की राजनीति शुरू की थी. अब वही सौजन्य वे लोग वापस करेंगे या नहीं? यह सवाल उनलोगों से पूछिए. गुरूवार को उक्त टिपण्णी उन्होंने अंडाल हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कही. काजी नजरुल […]
दुर्गापुर : भारी उद्योग सह लोक उपक्रम राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता के साथ झालमुढ़ी खाकर सौजन्य की राजनीति शुरू की थी. अब वही सौजन्य वे लोग वापस करेंगे या नहीं? यह सवाल उनलोगों से पूछिए. गुरूवार को उक्त टिपण्णी उन्होंने अंडाल हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कही.
काजी नजरुल इस्लाम विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन 26मई को होगा. उस समारोह में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना को डिलीट की उपाधि दी जायेगी. उक्त समारोह में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे. लेकिन आसनसोल के सांसद होने के बाद भी बाबुल सुप्रिय को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रण नहीं किया गया है.
श्री सुप्रिय ने कहा कि झालमुढ़ी खाते समय उन्होंने जिन जिन चीजों के बारें में बात कि थी, उससे आसनसोल को लाभ मिला है. उन बातों में अंडाल हवाई अड्डा भी शामिल था. ईएसआई अस्पताल की चिट्ठी भी थी. दत्ताबाद की जमीन को लेकर चर्चा भी थी. उन्होंने उन्हें नवान्न में समय नहीं दिया, इसलिए गाड़ी में ही जितना समय मिला उसी में अपनी बातचीत उन्होंने पूरी कर ली.
उन्होंने कहा कि आम जनता के वोट पर जब जीते हैं तब उन्हें म करना ही होगा. अंडाल में विमान का आवागमन शुरू हो चुका है. बीते 40 वर्षों से हावड़ा-राजधानी का आसनसोल में स्टॉपेज दिलाने का प्रयास चल रहा था, वह भी पूरा हो गया. लेकिन गन्दी राजनीति का बयानबाजी हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement