15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉप टेन में दिखेंगे हिंदी माध्यम छात्र भी

दुर्गापुर : नेपालीपाड़ा हिन्दी हाई स्कूल के प्रिंसिपल डॉ कलिमूल हक ने कहा कि उच्च माध्यमिक परीक्षा में हिंदी में प्रश्न पत्र मिलने से परीक्षार्थियों में खुशी का माहौल था. छात्र- छात्राओं में बेहतर करने का आत्मविश्वास था. हिंदी माध्यम के छात्र- छात्राओं की शिकायत होती थी कि अंग्रेजी व बांग्ला और उर्दू में प्रश्न […]

दुर्गापुर : नेपालीपाड़ा हिन्दी हाई स्कूल के प्रिंसिपल डॉ कलिमूल हक ने कहा कि उच्च माध्यमिक परीक्षा में हिंदी में प्रश्न पत्र मिलने से परीक्षार्थियों में खुशी का माहौल था. छात्र- छात्राओं में बेहतर करने का आत्मविश्वास था. हिंदी माध्यम के छात्र- छात्राओं की शिकायत होती थी कि अंग्रेजी व बांग्ला और उर्दू में प्रश्न पत्र होने से वह लोग प्रश्न के उत्तर जान कर भी लिख नही पाते थे, लेकिन मध्यामिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में हिंदी में प्रश्न पत्र मिलने से राज्य में बेहतर करने का आत्मविश्वास छात्र छात्राओं में जगा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के प्रयास से ही हिंदी भाषा भाषी के मांगो को पूरा किया गया. उच्च माध्यमिक परीक्षा में हिंदी में प्रश्न पत्र प्रशिक्षार्थियों को मिला. परीक्षा भी हिंदी भाषा भाषी छात्र छात्राओं का बेहतर हुआ है. संभावना है कि 28 मई को मध्यामिक और तीन जून को उच्च माध्यमिक परीक्षा का परिणाम जारी होने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा में हिन्दी में प्रश्न पत्र होने से छात्रों के बीच बेहतर फल करने का नया ऊर्जा आयी है. उन्होंने दावा कि कुछ ही वर्षो में राज्य के टॉप टेन में हिंदी माध्यम के छात्रों का स्थान होगा. एमएमआईसी (विधुत) धमेंद्र यादव ने कहा कि पिछले वर्ष से माइकल मधुसूदन मेमोरियल कालेज में हिंदी ऑनर्स की पढ़ाई शुरू हुयी. मेंस कालेज और गर्वमेंट कालेज में भी हिन्दी ऑनर्स जल्द चालू होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को पत्र लिखा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें