Advertisement
आसनसोल : पानी के लिए हुसैननगर में महिलाओं ने किया प्रदर्शन
रानीगंज : रानीगंज बोरो अंतर्गत वार्ड नंबर 88 के मुस्लिम बहुल इलाका हुसैननगर में पेयजल की सही ढंग से आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण स्थानीय महिलाओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुये रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता शारडा को ज्ञापन सौंपा. मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य(जलापूर्ति) पूर्णशशि […]
रानीगंज : रानीगंज बोरो अंतर्गत वार्ड नंबर 88 के मुस्लिम बहुल इलाका हुसैननगर में पेयजल की सही ढंग से आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण स्थानीय महिलाओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुये रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता शारडा को ज्ञापन सौंपा. मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य(जलापूर्ति) पूर्णशशि राय, रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता शारडा उपस्थित थे. महिलाओं ने बताया कि सामने ही रमजान का महीना है.
हुसैननगर में पीने के पानी की सटीक व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. निवासियों को दूसरे मोहल्ले से पानी ढो कर लाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि तपती गर्मी में रमजान के महीने में पानी की व्यवस्था ना होने पर उनकी हालत काफी खराब हो जायेगी. उन्होंने बताया कि पानी की समस्या को लेकर बीते वर्ष भी रमजान के महीने में बोरो चेयरपर्सन को हमलोगों ने ज्ञापन दिया था.
उस समय भी सिर्फ आश्वासन ही मिला था. बोरो कार्यालय में मौजूद मेयर परिषद सदस्य(जलापूर्ति) पूर्णशशि राय ने बताया कि यह समस्या एक-दो वर्ष की नहीं है बल्कि वमफ्रंट के जमाने से चली आ रही है. उन्होंने बताया कि मोहल्ले में काफी संख्या में लोगों ने अवैध पानी का कनेक्शन लिया है. बोरो कार्यालय इसका पहले निरीक्षण करेगा. इसके बाद स्थिति देखकर समस्या का समाधान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement