पानागढ़/बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना अंतर्गत पार्क्स रोड संलग्न मनी मार्ट इलाके में बेडिंग हाउस की एक दुकान तथा गोदाम में आग लग गयी. आग की भयावह लपटों को देख समूचे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि इसे 10 इंजनों की मदद से काबू में किया जा सका.
आग में दुकान तथा गोदाम में मौजूद सभी सामान जलकर खाक हो गये. दमकल कर्मियों ने अनुमान के तौर पर बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. जानकारी के अनुसार आधी रात को आग लगने पर निवासियों ने दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल कर्मी चार इंजन के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन आग की भयावहता को देखते हुये मेमारी, भतार आदि इलाकों से छह और इंजन मंगाये. 10 इंजनों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया. लेकिन इस बीच दुकान तथा गोदाम में मौजूद समस्त सामान जलकर खाक हो गये.
इलाके में मौजूद अन्य दुकानदारों ने भी अपनी दुकान से माल निकालकर बचाने की कोशिश की. आगजनी में अन्य कई दुकानें भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं. आगजनी की घटना को देखते हुये जेसीबी मशीन भी रात को मंगाई गयी. उससे दुकान व गोदाम का दरवाजा तोड़कर आग को नियंत्रित करने की कोशिश की गई. अग्निकांड से व्यवसायियों में आतंक है. दुकान मालिक का कहना है कि उसे भारी नुकसान हुआ है. सटीक आंकलन फिलहाल मुश्किल है.