सभी बस की छत पर थे सवार, तार टूट कर गिरने से आये चपेट में
Advertisement
यात्री बस विद्युत पोल से टकराई, 20 यात्री घायल
सभी बस की छत पर थे सवार, तार टूट कर गिरने से आये चपेट में वीरभूम के किर्णाहार में हुयी दुर्घटना, पुलिस ने जब्त की बस घटना से यात्रियों में दहशत पानागढ़ : वीरभूम जिले के किर्णाहार शहर में सुबह तीव्रगति से आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई. घटना […]
वीरभूम के किर्णाहार में हुयी दुर्घटना, पुलिस ने जब्त की बस
घटना से यात्रियों में दहशत
पानागढ़ : वीरभूम जिले के किर्णाहार शहर में सुबह तीव्रगति से आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई. घटना में विद्युत पोल में मौजूद तार बस की छत पर जा गिरा. इस कारण कई यात्री घायल हो गये. दुर्घटना में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छोड़ दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस में 70 से 80 यात्री सवार थे. बस तीव्र गति से सिउड़ी-कटवा सड़क मार्ग से होते हुए कटवा की ओर आ रही थी तभी किर्णाहार शहर आने के दौरान अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई.
बताया जाता है कि इस घटना में 20 यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.यात्रियों का कहना है कि बस का चालक तीव्र गति से बस चला रहा था. दुर्घटना के दौरान ये लोग बस की छत पर सवार थे. विद्युत पोल से टकराने के बाद करंट वाला तार बस की छत के किनारे जा गिरा. हालांकि बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी. घातक बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
नशे में वाहन चलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार : दुर्गापुर. कमिश्नरेट के विभिन्न थानों की पुलिस ने नशे में वाहन चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. कोकओवेन थाना पुलिस ने रामपुरहाट निवासी पल्टू शेख को िगरफ्तार किया. फरीदपुर फांड़ी पुिलस ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी इलाका निवासी हंसराज सिंह को गिरफ्तार किया, पुलिस ने पलाशडीहा निवासी अमीर टुडू को नशे की हालत में गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement