13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूगोल का प्रश्न पत्र हुआ लीक, परीक्षा स्थगित

आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कॉलेजों में बुधवार से स्नातक स्तरीय तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आरंभ हुईं. कॉलेजों में बुधवार को बीए भूगोल के कोर पेपर नंबर पांच की परीक्षा होनी थी. परंतु बीबी कॉलेज में बीए भूगोल के कोर पेपर नंबर पांच के स्थान पर गुरूवार को होने वाले कोर पेपर […]

आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कॉलेजों में बुधवार से स्नातक स्तरीय तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आरंभ हुईं. कॉलेजों में बुधवार को बीए भूगोल के कोर पेपर नंबर पांच की परीक्षा होनी थी. परंतु बीबी कॉलेज में बीए भूगोल के कोर पेपर नंबर पांच के स्थान पर गुरूवार को होने वाले कोर पेपर नंबर छह के प्रश्न पत्र आने से परीक्षार्थियों को भारी परेशानी उठानी पडी. बुधवार को परीक्षा होने वाले विषय के स्थान पर अगले दिन के प्रश्न पत्र आने से परीक्षार्थी भ्रमित हो गये.

परिक्षार्थियों ने शिक्षकों से कहा कि परीक्षा रूटीन के अनुसार इस विषय की परीक्षा अगले दिन गुरूवार को होनी है. एक दिन पहले का प्रश्न पत्र आने से बुधवार की परीक्षा रदद कर दी गयी. शिक्षकों ने बताया कि अगले दिन होने वाले भूगोल के कोर पेपर नंबर छह के प्रश्न पत्र लिक होने से केएनयू स्तर से गुरूवार को नये सिरे से प्रश्न पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया गया है. इसकी सूचना केएनयू के आधिकारिक स्तर से कॉलेज को दी गयी है. बुधवार को होने वाले भूगोल के कोर पेपर नंबर पांच की परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की जायेगी. परेशान परीक्षार्थी हताश हो घरों को वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें