30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलियरी में शव के साथ घंटों प्रदर्शन

कई चरणों में हुई द्विपक्षीय बैठक में मुआवजा, नियोजन पर सहमति ड्य़ूटी के दौरान हॉर्ट अटैक से ट्रॉमर रामप्रवेश सहानी की मौत सीतारामपुर : सोदपुर क्षेत्न अंतर्गत पटमोहना कोलियरी में ट्रॉमर के पद पर कार्यरत राम प्रवेश सहानी (46) की मौत हार्ट अटैक के कारण सोमवार की देर रात्रि एक नंबर खदान के सेक्सन में […]

कई चरणों में हुई द्विपक्षीय बैठक में मुआवजा, नियोजन पर सहमति

ड्य़ूटी के दौरान हॉर्ट अटैक से ट्रॉमर रामप्रवेश सहानी की मौत
सीतारामपुर : सोदपुर क्षेत्न अंतर्गत पटमोहना कोलियरी में ट्रॉमर के पद पर कार्यरत राम प्रवेश सहानी (46) की मौत हार्ट अटैक के कारण सोमवार की देर रात्रि एक नंबर खदान के सेक्सन में हो गई. सहकर्मियों ने इसकी सूचना कोलियरी प्रवंधक अजय शर्मा को दी. अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस पहुंचा. लेकिन श्रमिक नेता ने शव को अस्पताल ले जाने इंकार करते हुए मुआवजे की मांग की. श्रमिकों ने उत्पादन ठप कर दिया तथा शव को चानक पर रख कर मुआवजे तथा उसके आश्रित को तत्काल नौकरी देने की मांग शुरू कर दी. मंगलवार की सुबह श्रमिकों तथा यूनियन नेताओं ने इस मांग के समर्थन में अधिकारियों का घेराव किया. पटमोहना कोलियरी ग्रुप डीजीएम एसके सिंह व प्रवंधक अजय शर्मा ने यूनियन नेताओं को समझाने का काफी प्रयास किया,
लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद सोदपुर एरिया कार्यालय में दोनों पक्षों के बीच बैठक पर सहमति बनी. बैठक में निर्णय लिया गया कि मौत के 20 दिनों के अंदर आश्रित को नौकरी दी जायेगी. सोदपुर एरिया महाप्रवंधक मुकेश कुमार जोशी ने कहा कि कंपनी में कार्य के दौरान श्रमिक की मृत्यु काफ ी दु:खद घटना है. लेकिन उत्पादन ठप कर कंपनी को नुकसान पहुंचाना ठीक नहीं है. संध्या पांच बजे आंदोलन समाप्त हुआ. सहमति के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. श्रमिक नेता दयाचंद नोनिया, पजय मसीह, नव बाउरी, रामकेश गोप, सुदर्शन प्रसाद आदि उपस्थित थे.
मृतक के आवास में हुई चोरी
इधर श्रमिक की मौत की खबर सुनकर पटमोहना कोलियरी आवास के कमोवेश सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच हुए थे. जिसका फायदा उठाकर स्थानीय अपराधियों ने मृतक के घर का पिछला दरवाजा तोड़कर हजारों रूपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली. मृतक ने अपने बेटे की शादी के लिए कुछ पैसा जमा रखे थे और शीघ्र ही अपने गांव उत्तर प्रदेश जाने वाले थे. इस घटना से श्रमिकों में काफी रोष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें