बर्नपुर : कालाझरिया क्रिकेट एंड फुटबॉल क्लब ने सोमवार को खेजूरडांगा ग्राउंड में कालाझरिया प्रिमियम लीग 2017-18 का फाइनल आयोजित किया. सनद रहे कि आगामी 23 दिसंबर कालाझरिया प्रिमियर लीग की शुरूआत हुयी थी. फाइनल इस्माईल एकादश तथा शीतला विवेकानंद क्लब के बीच हुआ. जिसमें इस्माईल ने टॉस जीत कर पहले बैंटिंग कर 11.2 ओवर में 111 रन बनाया. शीतला विवेकानंद क्लब ने 10.4 ओवर में छह विकेट खोकर 116 बना विजय प्राप्त किया.
जिसमे ंमैन ऑफ द मैच मुहम्मद इवरार तथा मैन ऑफ द सिरिज सन्याल कुमार घोषित हुए. पार्षद विनोद यादव, उत्पल सेन, पवित्र माजी, सहदेव लायक, सुदिप कुमार आदि उपस्थित थे.