23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक गया युवक डूबा, दोस्त हिरासत में

बहरागोड़ा : दोस्तों संग गया था मेरूघाटी काफी मशक्कत से ग्रामीणों ने जाल के सहारे शव को निकाला 12 दोस्त गये थे पिकनिक, विवेक के नहीं लौटने पर परिजनों ने शुरू की खोजबीन बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पाथरी पंचायत के बामडोल (ऊपर) निवासी विवेक साव (25) की मौत सुवर्णरेखा नदी में डूब जाने से हो […]

बहरागोड़ा : दोस्तों संग गया था मेरूघाटी

काफी मशक्कत से ग्रामीणों ने जाल के सहारे शव को निकाला
12 दोस्त गये थे पिकनिक, विवेक के नहीं लौटने पर परिजनों ने शुरू की खोजबीन
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पाथरी पंचायत के बामडोल (ऊपर) निवासी विवेक साव (25) की मौत सुवर्णरेखा नदी में डूब जाने से हो गयी. 25 दिसंबर को वह अपने 15 साथियों के साथ ओड़िशा के मेरूघाटी गया था. मेरूघाटी नदी के उस पार है. मंगलवार को सूचना पाकर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह दल बल के साथ नदी घाट पहुंचे. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से जाल के सहारे शव को बाहर निकाला, पुलिस ने नदी घाट से ही उसके 12 साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विवेक साव की मौत किन परिस्थितियों में नदी में डूब जाने से हुई, पर सस्पेंस बरकरार है. इस संबंध में कई तरह की बातें बतायी जा रही हैं.
जानकारी के मुताबिक विवेक साव के डूब जाने के बाद उसके दोस्त अपने घर आ गये और उसके बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. खोजबीन के बाद रात तक परिजनों को पता चला कि वह नदी में डूब गया है. सुबह में परिजन और ग्रामीण नदी में शव की तलाश में जुटे. काफी मशक्कत के बाद जाल में उसका शव आ फंसा. मृतक विवेक के बड़े भाई विकास साव ने बताया िक छोटा भाई जमशेदपुर में एक चाय दुकान चलाता है. 10-12 दिनों पूर्व वह बहरागोड़ा आया था. अपने दोस्तों के साथ वह पिकनिक मनाने सुवर्णरेखा नदी गया था. उसी दौरान यह घटना हो गयी.
12 युवक हिरासत में. नदी में शव की तलाश के बीच ही पुलिस विवेक साव के साथ पिकनिक मनाने गये 12 युवकों को हिरासत में लेकर थाना लायी. पुलिस ने बामडोल के रोहिन मुंडा, तापस गोराई, अमित साव, सव्यसाची घोष, शिरजा शंकर साव, शिव शंकर मुंडा, करण मुंडा, खुदपुटली के मिथुन मुंडा, देवाशीष घोष, लक्ष्मीकांति धाड़ा, जयपुरा के तापस पाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं खुदपुटली गांव के युवक मिलन सिंह और प्रसेन्नजीत दास और एक अन्य युवक से पूछताछ नहीं हो सकी. मिलन सिंह कोई परीक्षा देने गया था और प्रसेन्नजीत की तबीयत खराब है.
पिकनिक मनाने वाले दूसरे गुट से मारपीट हुई थी?. नदी घाट पर ही पिकनिक मना रहे कुछ लोगों के अनुसार मेरूघाटी में ही ओड़िशा के कुछ युवक पिकनिक मना रहे थे. उसी दौरान विवेक साव के साथियों के साथ उनकी मारपीट हो गयी. इसी दौरान विवेक साव और उसके साथी नदी में कूद कर भागने लगे. इसी क्रम में विवेक साव नदी में डूब गया. हालांकि इस बात के पुख्ता सबूत नहीं हैं.
तैर कर नदी पार कर रहे थे युवक. पूछताछ के दौरान युवकों ने पुलिस को बताया कि वे सभी नदी उस पार (ओड़िशा) पिकनिक कर रहे थे. शाम होने के पूर्व इस पार आने के लिए नाव नहीं मिली. मिलन सिंह मुंडा, प्रसेन्नजीत दास, मृतक विवेक साव और अन्य एक दोस्त तैर कर नदी पार कर रहे थे. मिलन, प्रसेन्नजीत और विवेक डूबने लगे. प्रसेन्नजीत का एक दोस्त मिलन और प्रसेन्नजीत को नदी किनारे ले आया. पीछे मुड़ कर देखा तो विवेक नहीं दिखा. युवकों ने पुलिस को बताया कि उनका किसी से झगड़ा नहीं हुआ था.
अभी कुछ बताना संभव नहीं है. शव को देखने से लगता है कि युवक की मौत डूबने से हुई है. पोर्स्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उसके दोस्तों के अनुसार विवेक का किसी से झगड़ा नहीं हुआ था.
विनोद सिंह, थाना प्रभारी, बहरागोड़ा
छोटा भाई जमशेदपुर में एक चाय दुकान चलाता है. 10-12 दिनों पूर्व वह बहरागोड़ा आया था. अपने दोस्तों के साथ वह पिकनिक मनाने सुवर्णरेखा नदी गया था.
विकास साव, मृतक का बड़ा भाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें