तय समय में आवंटित कोयला न मिलने से जुर्माना भरने की होगी स्थिति
Advertisement
डीओ धारकों ने ट्रांसपोर्टिंग रोकी
तय समय में आवंटित कोयला न मिलने से जुर्माना भरने की होगी स्थिति क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनुराग ने वार्ता कर निकाला इस विवाद का समाधान रूपनारायणपुर : सालानपुर क्षेत्र अंतर्गत डाबर कोलियरी की तर्ज पर मोहनपुर कोलियरी में भी कोयला मुहैया कराने की मांग को लेकर डिलेवरी ऑर्डर (डीओ) धारकों में शुक्र वार की सुबह ट्रांसपोर्टिंग […]
क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनुराग ने वार्ता कर निकाला इस विवाद का समाधान
रूपनारायणपुर : सालानपुर क्षेत्र अंतर्गत डाबर कोलियरी की तर्ज पर मोहनपुर कोलियरी में भी कोयला मुहैया कराने की मांग को लेकर डिलेवरी ऑर्डर (डीओ) धारकों में शुक्र वार की सुबह ट्रांसपोर्टिंग बंद कर दी. महाप्रबंधक अनुराग कुमार मोहनपुर कोलियरी पहुंचे और डीओ धारकों के साथ बात कर तत्काल मामले को सुलझाया. उन्होंने डीओ धारकों के लिए डिपो में ही एक जगह चिन्हित कर दिया. जहां प्रतिदिन रात को कोयला गिरा दिया जायेगा. जब तक डीओ का कोयला खत्म नहीं हो जाता है,
तबतक वहां से विभागीय ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने की उन्होंने घोषणा की. सालानपुर एरिया में बेहतर कार्य संस्कृति व माहौल बनाने के लिए महाप्रबंधक श्री कुमार ने प्रभार ग्रहण करने के बाद से ही सक्रियता बढ़ा दी है. गुरु वार को डीओ धारकों के आंदोलन के कारण डाबर कोलियरी में कामकाज बाधित हुआ. उन्होंने खुद डीओ धारकों के साथ बैठक की तथा विवाद का निष्पादन किया. निर्धारित समय के अंदर पूरा कोयला देने की प्रक्रि या आरम्भ होते ही शुक्र वार को मोहनपुर कोलियरी में भी कोयले की मांग को लेकर डीओ धारकों ने आंदोलन किया. यहां भी उन्होंने हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान किया. महाप्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि सालानपुर एरिया में छोटी-छोटी समस्या को लेकर एक कोलियरी में प्रतिमाह औसत दो बंद होता है. बंद की संस्कृति से मुक्ति पानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement