22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की नयी जिला कमेटी गठित होते ही झटका

आसनसोल : भाजपा आसनसोल जिला के उपाध्यक्ष सुब्रत घांटी ने अपना त्याग पत्र जिलाध्यक्ष लखन गुरूई को भेजते हुए संगठन से इस्तीफा दे दिया. श्री घांटी ने सोमवार को दुर्गापुर में जिलाध्यक्ष लखन गुरूई की अध्यक्षता में गठित भाजपा आसनसोल जिला कमेटी के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस कमेटी में ऐसे लोगों […]

आसनसोल : भाजपा आसनसोल जिला के उपाध्यक्ष सुब्रत घांटी ने अपना त्याग पत्र जिलाध्यक्ष लखन गुरूई को भेजते हुए संगठन से इस्तीफा दे दिया. श्री घांटी ने सोमवार को दुर्गापुर में जिलाध्यक्ष लखन गुरूई की अध्यक्षता में गठित भाजपा आसनसोल जिला कमेटी के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस कमेटी में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जिन्होंने पहले कभी भी भाजपा का झंडा तक नहीं पकड़ा और न कोई कार्यक्रम में शामिल हुए.
नयी कमेटी में भाजपा के पुराने और कर्मठ कार्यकर्ताओं को स्थान नहीं दिये जाने से क्षुब्ध श्री घांटी ने कमेटी के गठन को लेकर भाजपा आलाकमान एवं राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष को पूरे मामले से अवगत कराया है.
उन्होंने कहा है कि भाजपा से त्यागपत्र देने के बाद भी वे संगठन से जुड़े रहकर कार्य करते रहेंगे. उन्होंने पार्टी के आलाकमान से कमेटी के बारे में एक बार फिर मंथन करने और मिशन 2019 एवं सामने के पंचायत चुनाव को लेकर विचार करने की बात कही. जिलाध्यक्ष श्री गुरूई ने कहा कि पूर्व कमेटी में रहे सुब्रत घांटी नयी कमेटी में शामिल नहीं थे. इसलिए उनके इस्तीफे का प्रश्न ही नहीं आता है. पुराने कार्यकर्ताओं को कमेटी में स्थान न देने और नये लोगों को शामिल करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नये लोगों को ी काम का अवसर देना चाहिए. किसी को कुछ कर दिखाने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने नये कमेटी के कार्यक्षमता को लेकर आश्वस्तता जताते हुए कहा कि नयी कमेटी हर स्तर से सक्षम है और बेहतर काम करेगी.
दिव्यांग बच्चों को नाट्य का प्रशिक्षण
दुर्गापुर. तथ्य व संस्कृति विभाग की पहल पर सांत्वना थियेटर ग्रुप (दुर्गापुर) ने सिटी सेंटर स्थित बनलता हॉल में दो दिवसीय कार्यशाला में दो दिवसीय कर्मशाला ‘छोटोदेर सांत्वना’का आयोजन किया गया. इसके नाट्क में दिव्यांग बच्चे शामिल हुये. इन बच्चो को माइम नाट्य का प्रशिक्षण दिया गया
प्रशिक्षक योगेश दत्त तथा सुब्रत दास ने इनको सांत्वना नाट्क का प्रशिक्षण दिया. जिसका संचालन सोमनाथ हाजरा ने किया. नाट्य निर्देशन सांत्वना की ओर से जयंती हाजरा ने किया. इस नाट्क के जरिये दिक्व्यांग बच्चों की प्रतिभा को उभारना था. बच्चो के गार्जियनों ने सहयोग किया. डीआईसीओ समाप्ति दत्त, एडीआईसीओ आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें