पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के कटवा नर्सिंग होम के समक्ष मंगलवार को प्रसूता का शव रखकर परिजनों ने काफी हंगामा किया. उनका आरोप था कि इलाज में लापरवाही के कारण ही प्रसूता की मौत हुयी है.
उन्होंने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा मुआवजा भुगतान की मांग की. सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रित की तथा मामले की जांच शुरू की. रविवार को कटवा शहर निवासी कविता सरकार को प्रसव पीड़ा के बाद कटवा नर्सिंग होम में दाखिल किया गया था. रात में ही चिकित्सक डॉ रविंद्र नाथ मंडल ने उक्त प्रसूता का सीजर किया. परिजनों का आरोप है कि सोमवार की दोपहर के बाद से ही कविता की तबीयत बिगड़ने लगी.
बार-बार चिकित्सक को बुलाने के बावजूद वह नर्सिंग होम में नहीं आये. बाध्य हो कर मरीज को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाना पड़ा. अस्पताल ले जाने के बाद ही कविता की मौत हो गयी. जिसकी पुष्टि चिकित्सकों ने अस्पताल पहुंचने पर की. आरोप है कि नर्सिग होम में चिकित्सा में हुयी लापरवाही के कारण ही कविता की मौत हुई है.