24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीते माह आइएसपी ने किया शानदार प्रदर्शन

बर्नपुर : जुलाई महीने में इस्को स्टील प्लांट की कई इकाइयों में सराहनीय रिकॉर्ड उत्पादन हुआ. मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार राठी के नेतृत्व से संयंत्न के कर्मी उत्पादन के क्षेत्न में नयी उचाईंयां छू रहें हैं. संयंत्न ने इस महीने अपने पिछले महीने के अधिकतम मासिक कच्चे इस्पात के 145516 मेट्रिक टन के उत्पादन […]

बर्नपुर : जुलाई महीने में इस्को स्टील प्लांट की कई इकाइयों में सराहनीय रिकॉर्ड उत्पादन हुआ. मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार राठी के नेतृत्व से संयंत्न के कर्मी उत्पादन के क्षेत्न में नयी उचाईंयां छू रहें हैं.
संयंत्न ने इस महीने अपने पिछले महीने के अधिकतम मासिक कच्चे इस्पात के 145516 मेट्रिक टन के उत्पादन को पीछे छोड़ते हुए इस महीने 146025 मेट्रिक टन कच्चा इस्पात का उत्पादन किया. नये कोक ओवन बैटरी नंबर 11 में अबतक महीने का सबसे ज्यादा कुल 2818 ओवेन्स की पुशिंग इसी महीने में हासिल हुयी. यह संख्या पिछले महीने के 2784 अंक से कही ज्यादा है.
बार मिल के कर्मियों ने इस महीने कुल 46488 मेट्रिक टन उत्पादन कर एक दिन में अधिकतम 2495 मेट्रिक टन उत्पादन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया. सिंटर प्लांट ने एक महीने में 292076 मेट्रिक टन सिंटर का उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस सभी उपलब्धियों के फलस्वरूप संयंत्न का कुल विक्र यशील इस्पात 140401 मेट्रिक टन पार कर गया जिसमे सेल टावर ग्रेड ब्लूम का कुल प्रेषण 12317 मेट्रिक टन व स्टील ग्रेड का कुल प्रेषण 5016 मेट्रिक टन रहा.
संयंत्न ने मई महीने के अपने अधिकतम 119287 मेट्रिक टन के रेल द्वारा प्रेषित विक्र यशील इस्पात को पीछे छोड़ते हुए इस महीने 121570 मेट्रिक टन के आंकड़े को भी छुआ. मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री राठी ने इन उपलब्धियों के लिए सभी कर्मियों को बधाई दी तथा उनके हौसले को सराहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें