Advertisement
जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता ने संभाला कार्यभार
नौ समितियों के लिए कर्माध्यक्ष का चुनाव होगा आज जिलाशासक शशांक सेठी ने की बैठक में तैयारी की समीक्षा आसनसोल : पश्चिम वर्दवान जिला परिषद् के आसनसोल कोर्ट स्थित कार्यालय में मंगलवार को कार्यपालक अभियंता पार्थो सारथी सील ने कार्यभार ग्रहण किया. प्रभार लेने के बाद वे कन्यापुर स्थित जिला शासक शंशाक सेठी से मुलाकात […]
नौ समितियों के लिए कर्माध्यक्ष का चुनाव होगा आज
जिलाशासक शशांक सेठी ने की बैठक में तैयारी की समीक्षा
आसनसोल : पश्चिम वर्दवान जिला परिषद् के आसनसोल कोर्ट स्थित कार्यालय में मंगलवार को कार्यपालक अभियंता पार्थो सारथी सील ने कार्यभार ग्रहण किया. प्रभार लेने के बाद वे कन्यापुर स्थित जिला शासक शंशाक सेठी से मुलाकात करने गये तथा बैठक में शामिल हुये. बैठक में जिला परिषद् अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, सदर महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधाकर कर्मकार, जिला परिषद् सदस्य नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.
जिला शासक श्री सेठी ने अभियंता श्री सील को पश्चिम वर्दवान के अतिरिक्त भार प्राप्त करने पर अभिनंदन किया. बैठक में नवगठित जिप कार्यालय में सदस्यो के बैठने के कार्यालय की व्यवस्था पर चर्चा की गयी. नवगठित जिले की स्थायी समितियों का गठन किया जा चुका है.
इसके विकास कार्यो के लिए फंड पूर्व वर्दवान जिला के फंड से लाने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत आगामी 17 जुलाई को जिला शासक श्री सेठी पूर्र्वी बर्दवान के जिला शासक से मिलकर पश्चिम वर्दवान के लिए अर्थिक विकास के लिए मद राशि देने का आग्रह करेगे.
इसके बाद कोर्ट स्थित जिला परिषद् कार्यालय में आगमी 12 जुलाई के कर्माध्यक्ष चयन को लेकर चर्चा हुयी. साथ ही कर्माध्यक्ष का चयन किया जायेगा. जिला परिष्द के नौस्थायी समितियो जन स्वास्थ्य परिवेश, निर्माण परिवहन विभाग, कृषि सिंचाई सहकारिता, शिक्षा संस्कृति व क्रीड़ा, शिशु व नारी कल्याण, शिक्षा व राहत, वन व भूमि संरक्षण विभाग, मत्सय व प्राणी समन्वय विभाग, खाद व वितरण विभाग, क्षुद्र शिल्प, विद्युत व अतिरिक्त शक्ति नौ स्थायी समितियो के कर्माध्यक्ष का चयन किया जायेगा. जिसमें से एक प्रस्तावक तथा दूसरा समर्थक होगा.
किसी भी स्थायी समिति के सदस्य प्रस्ताव तथा समर्थक हो सकते है. इस चयन प्रकिया में अतिरिक्त जिला शासक (जिला परिषद्) वासक बनर्जी की अध्यक्षता में होगी. जिसमें जिला परिषद् अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, उपाध्यक्ष सुधाकर कर्मकार, नरेन्द्र चक्रवर्ती, उत्तम चक्रवर्ती, रूपेश यादव, तापस चक्रवर्ती, प्रिया सूत्रधर, देवदास बक्सी, वैशाखी बनर्जी, श्यामल बागदी, हासु दत्त, नदिया धीवर, मिटूसौ मंडल खा, संध्या धीवर, रेणुदेवी नोनिया, तापसी चौधरी, स्वपन बाउरी आदि उपस्थित रहेगे.
अभियंता श्री सील ने कहा कि पूर्व वर्दवान जिले पांच ब्लॉक के साथ पश्चिम वर्दवान के सभी आठ ब्लॉक के प्रधानमंत्री ग्राम सेवा योजनाओ के विकास कार्य की जायेगी. कार्यकारी अभियंता श्री सील ने बैठक के बाद जिला परिषद् कार्यालय के विभिन्न विभागो का मुआयना किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement