तीन िदनों की रिमांड में भेजा अदालत ने
रानीगंज. रानीगंज थाना अंतर्गत गिरजापाड़ा के छात्रपाड़ा की 18 वर्षीय अंजू यादव की हत्या के आरोप में पुिलस ने 22 वर्षीय युवक प्रदीप बागदी को गिरफ्तार कर गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया. अदालत ने उसे तीन िदनों की िरमांड में भेज िदया. उल्लेखनीय है िक इसी महीने नौ जून को अंजू का शव जंगल से बरामद िकया गया था.
पुलिस ने प्रदीप के हवाले से बताया िक अंजू मुहल्ले के िवभिन्न घरों में नौकरानी का कार्य करती थी. वीरभूम िजले के दुबराजपुर का प्रदीप बागदी अंजू से प्रेम करता था. दोनों में हमेशा मोबाइल से बात होती थी. नौ जून को वह अंजू से मिलने रानीगंज रेल मैदान के समीप जंगल में आया था. प्रदीप उससे िववाह करना चाहता था लेिकन अंजू ने बताया िक उसका इलाके के एक अन्य लड़के के साथ संबंध है. इसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया.
इसे लेकर दोनों में काफी िववाद हुआ. िववाद इतना बढ़ गया िक आवेश में आकर प्रदीप ने अंजू का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. अंजू की हत्या के पश्चात वह स्वयं भी आत्महत्या करना चाहता था. लेिकन इसके लिए साहस नहीं जुटा पाया. घटना के पश्चात प्रदीप दुर्गापुर में अपने रिश्तेदार के यहां दो दिन तक रहा. इसके बाद वह वीरभूम के दुबराजपुर में रहने लगा. वहां से रानीगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. एडीसीपी सेंट्रल जे मरसी ने बताया कि प्रदीप से पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला जल्द ही उजागर हो जायेगा.