हाइवे जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
बालूरघाट : हल्की बारिश व हवा चलते ही पूरे इलाके में बिजली काट दी जाती है. बालूरघाट ब्लॉक के मालगां, अमृतखंड, शंकरपुर, दिगड़ा, बरखाइल, रिसतारा,चोरापाड़ा आदि इलाके के लोगों की यह समस्या काफी पुरानी है.
इन इलाकों में नियमित रुप से बिजली नहीं रहती है. पिछले दो दिनों से तो इलाके में बिल्कुल बिजली नहीं है. समस्या से कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है. उसके बाद भी लाभ नहीं हुआ. उसके बाद आज बालूरघाट मालंगा इलाके के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया. विरोध प्रदर्शन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बूझाकर स्थिति को नियंत्रित किया.