कोलकाता : बेनियापुकुर थाना में फिर एक बार लूल्ला हैदर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस बार किंबर स्ट्रीट निवासी शाहिद खान ने शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को बताया कि वह रात 11:30 बजे घर लौट रहे थे. बेनियापुकुर के जाननगर रोड एवं पार्क स्ट्रीट क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार से आ रही कार ने धक्का मार दिया. वह जख्मी हो गये.
चिल्लाया तो कुछ दूरी पर कार रुकी. लूल्ला हैदर अपने साथियों के साथ बाहर निकला और पीटने लगा. लूल्ला जेब से रिवॉल्वर निकाल कर उसके सिर पर प्रहार कर दिया. फिर सभी वहां से फरार हो गये. किसी तरह वह चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा और प्राथमिक उपचार के बाद बेनियापुकुर थाना आया.